Alia Bhatt Flies To Cannes 2025: इस समय हर किसी का ध्यान कान्स फिल्म फेस्टिवल पर लगा हुआ है. अभी तक रेड कार्पेट पर कई बड़े सेलिब्रिटी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. वहीं इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. जी हां, अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं. इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस और नितांशी गोयल जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.
वहीं अब आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्ट्रेस ने कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है, वहीं अब आलिया भट्ट ने इन रूमर्स पर रोक लगा दी है. उन्हें फ्रांस के लिए रवाना होते हुए देखा गया है.
सामने आया आलिया भट्ट का वीडियो
आपको बता दें कि आलिया भट्ट का एक वीडियो सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट हुई हैं. आलिया कान्स 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा जा रही थीं. ऐसे में अब उनके कान्स डेब्यू के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी.
कैजुअल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं आलिया
वहीं बात करें आलिया भट्ट के लुक की तो उन्होंने फिटेड व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ बैगी ब्लू डेनिम पहना हुआ है. वहीं इस को उन्होंने बेज ट्रेंच कोट के साथ पेयर किया है. आलिया भट्ट ने डार्क एविएटर्स भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को एक दम परफेक्ट बना रहा है. खुले शॉर्ट हेयर
स्टाइल में आलिया भट्ट कमाल की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटो
इसके साथ ही आलिया ने अपनी ट्रैवल की एक झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रॉली बैग, मेकअप किट और किताब ‘एटॉमिक हैबिट्स’ की फोटो शेयर की है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की एक्ट्रेस हुईं कोरोना की शिकार, सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी