विराट-अनुष्का भारत छोड़ लंदन क्यों हुए शिफ्ट? माधुरी दीक्षित के पति ने किया खुलासा

Why Virat-Anushka moving to london : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि कपल के भारत छोड़ लंदन में शिफ्ट होने की वजह का पता लग गया है. जानिए दोनों आखिर किस वजह से लंदन में शिफ्ट हुए हैं.

Why Virat-Anushka moving to london : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि कपल के भारत छोड़ लंदन में शिफ्ट होने की वजह का पता लग गया है. जानिए दोनों आखिर किस वजह से लंदन में शिफ्ट हुए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-26T175359.511

अनुष्का-विराट क्यों हुए लंदन शिफ्ट ?

Why Virat-Anushka moving to london : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट की ये जोड़ी बेमिसाल कॉम्बो है. दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. हालांकि इस वक्त दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपसब हैरान होने वाले हैं. 

Advertisment

अनुष्का-विराट क्यों हुए लंदन शिफ्ट ?

वैसे तो विराट और अनुष्का लंबे समय से भारत से दूर लंदन में अपने बच्चों वा के साथ रह रहे हैं. जिसके बाद ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि दोनों लंदन शिफ्ट हो चुके हैं. हालांकि इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं थी. नहीं दोनों के लंदन शिफ्ट होने के पीछे की वजह का खुलासा हुआ था. लेकिन अब हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लंदन में रहने की असल वजह सामने आ गई है.

श्रीराम नेने ने की विराट की तारीफ

इस बात का खुलासा माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने किया किया है. नेने एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इसके पोडकास्ट में रणवीर अल्लाहबादिया पहुंचे. इस दौरान दोनों ने विराट कोहली की कामयाबी पर बात की. इसी बातचीत के दौरान नेने ने विराट-अनुष्का के लंदन जाने के बारे में बताया. पहले तो डॉक्टर नेने ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं विराट का बहुत सम्मान करता हूं. हम उनसे कई बार मिले हैं, वो बहुत बढ़िया व्यक्ति हैं.'

इस वजह से कपल ने लिया भारत छोड़ने का फैसला

इसके बाद नेने बताते हैं कि 'मैं आपको कुछ बताता हूं, एक दिन हमारी अनुष्का से बहुत दिलचस्प बात हे रही थी. उस दौरान वो लोग लंदन शिफ्ट होने का सोच रहे थे. इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हुए नेने ने कहा कि उन्होंने लंदन शिफ्ट होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि यहां (भारत) में वो अपनी सफलता को एंजॉय नहीं कर पाते हैं और हम उनकी इस परेशानी की समझते हैं, क्योंकि वो जो कुछ भी करते हैं, वह ध्यान आकर्षित करता है. हम लगभग अलग-थलग पड़ जाते हैं.' नेने ने आगे कहा कि 'अनुष्का और विराट बहुत अच्छे हैं और वो बस अपने बच्चों को नॉर्मल ढंग से ग्लैमर की दुनिया से दूर पालना चाहते हैं. उनके लंदन शिफ्ट होने का यही मकसद है. 

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बीच वायरल हुआ शाहरुख खान का पुराना वीडियो, बताया था जिहाद का असली मतलब

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news Madhuri Dixit madhuri husband Madhuri Dixit Dr. Shriram Nene anushka virat london doctor Shriram nene Why Anushka Virat Left India Anushka Sharma Virat Kohli London
Advertisment