/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/22/shah-rukh-khan-91.jpg)
शाहरुख खान Photograph: (Social Media)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर गुस्से और अफसोस की लहर है. इसी माहौल में एक पुराना वीडियो (Shah Rukh Khan Video) वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'जिहाद' शब्द का मतलब बेहद साफ और सटीक शब्दों में समझाते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो (Viral Video) भले ही पुराना हो, लेकिन इसकी टाइमिंग और संदर्भ आज के हालात में बहुत अहम हो गई है. वीडियो में शाहरुख जिस शांति और समझदारी से ‘जिहाद’ का सही मतलब बता रहे हैं, वो आज के दौर में एक बेहद जरूरी संदेश बन गया है.
शाहरुख ने बताया जिहाद का मतलब
शाहरुख खान वीडियो में कहते हैं कि लोग 'जिहाद' (Jihad) शब्द का गलत मतलब निकालते हैं. उनके अनुसार, जिहाद का मतलब ये नहीं है कि आप हथियार उठाएं और खून खराबा करें. बल्कि असली जिहाद तो तब होता है जब कोई अपने अंदर की बुराइयों से लड़ता है. वो आगे उदाहरण देते हैं कि जब एक बाप दिन-रात मेहनत करता है ताकि उसके बच्चे एक अच्छी जिंदगी जी सकें, तो वो भी जिहाद है. जब एक इंसान अपनी कमजोरी, लालच और बुरे विचारों को त्यागकर सही रास्ते पर चलता है, तो वही असली जिहाद होता है.
What is real mean of Zihad By Dr.Shah Rukh Khan.
— ARhan (@arhan4srk) February 18, 2019
Take 20 Seconds to know his answer.
Max Rt if you really appreciate his kind word, Spraed max.👇#StopFakeNewsAgainstSRKpic.twitter.com/ycWzBrdWsn
सोशल मीडिया पर लोगों का मिला इमोशनल रिस्पॉन्स
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी पॉजिटिव रही हैं. कई लोगों ने लिखा कि शाहरुख का यह नजरिया बहुत इंस्पायरिंग है. एक यूजर ने लिखा, 'काश हर कोई जिहाद को इसी नजर से देखे तो शायद दुनिया में शांति हो जाए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहरुख खान जैसे लोगों की बातों को फैलाया जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज में पॉजिटिविटी और सही सोच को बढ़ावा देते हैं.'
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में इस वीडियो की प्रासंगिकता बढ़ गई है
पिछले कुछ समय में जिस तरह देश आतंकवाद और धार्मिक कट्टरता की घटनाओं से जूझ रहा है, ऐसे समय में शाहरुख खान का यह वीडियो शांति और इंसानियत की राह पर चलने की एक अहम सीख देता है.
पहलगाम का जिक्र आते ही जहां पहले खूबसूरत वादियां और फिल्मों के रोमांटिक सीन याद आते थे, वहीं अब इस आतंकी हमले ने उस खूबसूरत तस्वीर को थोड़ी देर के लिए धुंधला कर दिया है. ऐसे वक्त में शाहरुख खान की यह सोच लोगों को याद दिलाती है कि असली लड़ाई बाहर नहीं, अपने अंदर की नफरत और बुराई से है.
शाहरुख खान का यह वायरल वीडियो सिर्फ एक एक्टर की बात नहीं है, बल्कि एक सोच का आईना है. ऐसी सोच जो इंसानियत को धर्म, राजनीति और हिंसा से ऊपर रखती है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर छुट्टी मनाने जा रहे सुनील शेट्टी, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले- 'कश्मीर हमारा था, हमारा ही रहेगा'