/newsnation/media/media_files/2025/06/17/j2YU3NGtlj6bCJ1uqIkd.jpg)
कौन संभालेगा संजय कपूर का बिजनेस एंपायर?
Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. संजय कपूर जब पोलो खेल रहे थे तब उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत का कारण एनाफिलेक्टिक शॉक था, जो संभवतः मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के कारण हुआ था. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.
कौन थे संजय कपूर?
बता दें कि संजय कपूर Sona Comstar के चेयरमैन थे. उनका ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का भी बिजनेस था. संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो The Doon School के ट्रस्टी भी थे. उन्होंने 2015 में अपने पिता सुरिंदर कपूर के निधन के बाद कंपनी की बागडोर संभाली थी.
और कंपनी को नए स्तर पर ले गए. उनके नेतृत्व में कंपनी दुनिया की टॉप ऑटो कंपोनेंट फर्मों में से एक बन गई. फोर्ब्स के मुताबिक, संजय कपूर की नेटवर्थ 10300 करोड़ है. ऐसे में संजय कपूर के निधन के बाद हर तरफ यही सवाल उठ रहा है कि अब उनके बिजनेस एंपायर को कौन संभालेगा और उनकी 10,300 करोड़ की नेटवर्थ में से करिश्मा कपूर के बच्चों को क्या मिलेगा?
कौन संभालेगा संजय कपूर का बिजनेस एंपायर?
कानून के अनुसार, संजय की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव को कानूनी रूप से उनकी संपत्ति की देखरेख का अधिकार मिला है.वहीं बात करे उनके बिजनेस एंपायर की तो उनके निधन के बाद उनकी कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा और कपूर की विरासत का सम्मान किया जाएगा. हालांकि, अभी तक उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है. उनके बच्चे भी अभी इतने छोटे हैं कि नेतृत्व नहीं संभाल सकते. इससे कंपनी के लिए यह समय एक गंभीर बदलाव का मोड़ बन गया है.
संजय के तीन बच्चों को क्या-क्या मिलेगा?
बता दें कि संजय के तीन बच्चे हैं-. करिश्मा कपूर से उनकी शादी से उन्हें एक बेटी समायरा (20) और एक बेटा कियान (14) है. वहीं तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव से उनका सबसे छोटा बेटा अजरियास (6) है. चूंकि अभी संजय से सभी बच्चे मासूम है उनमें से कोई भी कंपनी का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस समय उनके हाथ में जाने की उम्मीद नहीं है. हालांकि रिपोर्ट्स में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी कंपनी के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
करिश्मा के बच्चों को क्या मिलेगा?
बता दें कि करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने लेगेसी प्लानिंग के हिस्से के रूप में, दोनों बच्चों समायरा और कियान को 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड गिफ्ट में दिए थे. वहीं संजय ने अपने इन दोनों बच्चों के लिए 10-10 लाख रुपये मंथली इनकम भी एंश्योर की थी. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विरासत की सटीक जानकारी की पुष्टि अभी नहीं की गई है.