अंकिता के सामने पति विक्की ने पराई स्त्री के साथ किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस को हुई जलन, गुस्से में सबके सामने कह दी ऐसी बात

Ankita lokhande jealous reaction viral: टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को सोमवार को 'फौजी 2' के इवेंट में साथ देखा गया था. इस दौरान विक्की एक हसीना का हाथ पकड़ उनसे बात करते नजर आए, जिसे देख अंकिता का जेलस रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ankita lokhande jealous reaction viral: टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को सोमवार को 'फौजी 2' के इवेंट में साथ देखा गया था. इस दौरान विक्की एक हसीना का हाथ पकड़ उनसे बात करते नजर आए, जिसे देख अंकिता का जेलस रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-17T092743.735

अंकिता को किससे हुई जलन?

Ankita lokhande jealous reaction viral: अंकिता लोखंडे 'बिग बॉस 17' में आने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो में उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया था. रियलिटी शो में दोनों के बीच काफी झगड़े भी देखने को मिले थे, जिसे देख जहां एक तरफ फैंस खूब एंटरटेन हुए तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता-विक्की के घर वाले परेशान हुए. हालांकि, अब दोनों की लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा है. दोनों अक्सर साथ में स्पाॅट होते हैं और अपनी केमेस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेते हैं.

Advertisment

फौजी 2 के इवेंट में साथ पहुंचे अंकिता-विक्की

अब हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को सोमवार को 'फौजी 2' के इवेंट में साथ देखा गया था. इस दौरान मनोज बाजपेयी , गौहर खान समेत कई और सेलेब्स इंवेंट का हिस्सा बने, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि इस इंवेट से सामने आया एक वीडियो खासतौर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, इस वीडियो में विक्की अपनी पत्नी के सामने एक हसीना का हाथ पकड़कर उनके बात करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख अंकिता का जेलस रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अंकिता को किससे हुई जलन?

दरअसल, अंकिता के पति विक्की जैन इवेंट में मीरा चोपड़ा का हाथ पकड़कर खड़े दिखे. ऐसा लगता है दोनों किसी गंभीर बातचीत में मशगूल हैं. वहीं विक्की का दूसरी हसीना का हाथ पकड़कर बात करने का नजारा दूर से खड़े होकर अंकिता देख रही थीं और उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. वीडियो में साफ देखने को मिलता है कैसे अंकिता मीरा को बार-बार घूरती हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे ने जो रिएक्शन दिया उसे देख लोग हैरान रह गए.  

पति को दूसरी महिला संग देख जेलस हुईं अंकिता

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की जैसे ही मीरा से बात करने के बाद पत्नी के पास पहुंचते हैं तो अंकिता उनसे पूछती हैं क्या हुआ था. क्या बात हो रही थी. जवाब में विक्की कुछ कहते हैं. इसके बाद अंकिता पति को 'चुप रह' कहते हुए सुनाई दीं. हालांकि दोनों के बीच पूरी क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल अंकिता का जेलस रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सभी जानते हैं अंकिता पति को लेकर पोजेसिव हैं. फैंस का मानना है मीरा और विक्की को साथ देख अंकिता को जलन हुई, इसलिए ऐसे रिएक्ट करने लगीं.

ये भी पढ़ें- पिता के निधन के बाद मनारा चोपड़ा बहन मिताली के साथ इस हाल में हुईं स्पाॅट, चेहरे पर बेचैनी-उदासी देख फैंस हुए परेशान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news vicky jain Ankita Lokhande big boss Actress Ankita Lokhande Fauji 2 Ankita Lokhande Vicky Jain Viral Videos ankita lokhande jealous ankita lokhande jealous vicky jain
      
Advertisment