पिता के निधन के बाद मनारा चोपड़ा बहन मिताली के साथ इस हाल में हुईं स्पाॅट, चेहरे पर बेचैनी-उदासी देख फैंस हुए परेशान

Mannara Chopra spotted with sister: मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के पिता रमन राय हांडा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इसी बीच एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mannara Chopra spotted with sister: मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के पिता रमन राय हांडा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इसी बीच एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-17T085435.606

मनारा इस हाल में हुई स्पाॅट

Mannara Chopra spotted with sister: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के सिर से पिता का साया उठ गया. उनके पिता और वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस दुखद घटना ने पूरे चोपड़ा परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनारा के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे. वहीं मनारा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिता के निधन की खबर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि 'मेरे पिता हमारे परिवार के लिए ताकत थे. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को यानी दो दिन बाद मुंबई में किया जाएगा.'

Advertisment

मनारा इस हाल में हुई स्पाॅट

वहीं पिता की मौत के बाद मनारा चोपड़ा मुंबई लौट आईं. बीती रात एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बहन मिताली हांडा (Mannara Chopra Sister Mitali Handa) के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान वह बहुत उदास और परेशान नजर आईं. उनके चेहरे पर अपने पिता को खोने का दर्द साफतौर पर झलक रहा था. 

अंतिम यात्रा की जानकारी

बता दें कि रमन राय हांडा की अंतिम यात्रा मुंबई में 18 जून को निकाली जाएगी. दोपहर 1 बजे अंबोली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर मनारा की बहन और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा का भी बयान सामने आ चुका है. मीरा चोपड़ा इस खबर को सुनते ही बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं जानती थी कि अंकल अस्पताल में हैं, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है. उन्होंने तो कुछ समय पहले तक ठीक महसूस किया था. अभी मैं परिवार से मिलने जा रही हूं, लेकिन ये बेहद दुखद है.’

प्रियंका-परिणीति ने अब तक नहीं किया रिएक्ट

हालांकि प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की ओर से अब तक इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि वो इस समय निजी रूप से परिवार के साथ हैं. मनारा चोपड़ा के पिता के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर दिया है.  

ये भी पढ़ें- बेबाक बोल की मल्लिका हैं ये मशहूर सिंगर, सलमान खान से भिड़ने से भी नहीं आई थीं बाज, जानिए इनके 5 बड़े विवाद

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news mannara chopra Actress parineeti chopra Mannara Chopra Father Passes Away Mannara Chopra Father Death Mannara Chopra father
      
Advertisment