/newsnation/media/media_files/2025/12/30/gaurav-tiwari-karan-tacker-2025-12-30-11-24-37.jpg)
Gaurav Tiwari-Karan Tacker Photograph: (Social Media-Almighty Motion Picture)
Who was Gaurav Tiwari: जाने-माने एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) इस समय हॉरर सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री (Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये सीरीज जब से ओटीटी पर रिलीज की गई है, तब से ही लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. ये सीरीज सच्ची घटनाओं पर अधारित है और करण ने इसमें गौरव तिवारी का रोल निभाया है. गौरव देश के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि गौरव कौन थे, क्या करते थे और उनकी मौत कैसे हुई थी, तो चलिए जानते हैं.
कौन थे गौरव तिवारी?
जिस तरह से दुनियाभर में एड और लोरेन वॉरेन पैरानॉर्मल जांच के लिए मशहूर रहे थे, उसी तरह भारत में थे गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari), जिन्होंने भूत-प्रेत, आत्माओं और रहस्यमयी शक्तियों की खोज को अपना मिशन बना लिया था. गौरव तिवारी पायलट बनना चाहते थे और इसके लिए वो अमेरिका के फ्लोरिडा में एविएशन सेक्टर में करियर बनाने गए थे. हालांकि उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो कुछ साल बाद भारत लौट आए और उन्होंने पैरानॉर्मल सोसाइटी की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन के लिए समर्पित कर दिया था. वो देश की भुतहा जगहों पर जाते थे और आत्माओं की मौजूदगी का दावा करते थे.
बाथरूम में हुई थी रहस्यमयी मौत
गौरव तिवारी की पॉपुलैरिटी इतना ज्यादा बढ़ गई थी कि वो कई हॉरर शोज और फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे. वह एमटीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'गर्ल्स नाइट आउट' में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने '16 दिसंबर' और 'टैंगो चार्ली' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. फिर एक दिन 7 जुलाई 2016 कोगौरव तिवारी की रहस्यमयी मौत की खबर सामने आई थी. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. खबर थी कि गौरव अपने द्वारका सेक्टर-19 स्थित फ्लैट के बाथरूम में मृत पाए गए थे. मौके से एक दुपट्टा भी बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई थी. हालांकि कई लोगों का मानना था कि किसी पैरानॉर्मल एक्सपेरिमेंट के दौरान उनकी जान गई थी.
भय में दिखीं गौरव तिवरी की कहानी
वेब सीरीज 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' की बात करें तो इसमें करण टैकर नेगौरव तिवारी का रोल निभाया है. सीरीज में उन हर एक घटना को दिखाया गया है, जिस पर गौरव ने काम किया था. ये डरावनी और रहस्य से भरी सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर 12 दिसंबर 2025 को स्ट्रीम की गई थी. इस सीरीज को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सीरीज में करण टैकर के अलावा कल्कि केकलां, डैनिश सूद, निमेश नायर, सलोनी बत्रा, घनश्याम गर्ग जैसे कलाकार नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से 'हक' तक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तहलका मचाने आ रही ये फिल्में-सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us