OTT Release This Week: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से 'हक' तक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तहलका मचाने आ रही ये फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: साल 2025 खत्म होने वाला है और नए साल 2026 का आगाज होने वाला है. ऐसे में इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

OTT Release This Week: साल 2025 खत्म होने वाला है और नए साल 2026 का आगाज होने वाला है. ऐसे में इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
OTT Release This Week stanger things season 5 haq eko Love From 9 to 5

OTT Release This Week

OTT Release This Week: साल 2025 खत्म होने वाला है और नए साल 2026 का आगाज होने वाला है. ऐसे में इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इनमें सुपरनैचुरल थ्रिलर से लेकर  कोर्टरूम ड्रामा और रोमांस जॉनर सहित बहुत कुछ शामिल हैं. तो चलिए यहां इस हफ्ते की ओटीटी की पूरी लिस्ट चेक कर लेते हैं ताकि आप इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड को मजेदार बना सकें.

Advertisment

स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 3

बेहद पॉपुलर स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 वॉल्यूम 3 का आखिरी एपिसोड इस हफ्ते नए साल पर आ रहा है. यह इलेवन और उसके दोस्तों की कहानी है, जो वेकना द्वारा बनाई जा रही नई दुनिया, अपसाइड डाउन, को खत्म करने की कगार पर हैं. इसे नेटफ्ल्किस पर 31 दिसबंर को देख सकते हैं.

हक 

1985 के शाह बानो मामले पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म हक शाजिया बनो पर फोक्सड है जो एक ऐसी महिला है जो अपने वकील पति अब्बास द्वारा दूसरी पत्नी के लिए उसे और उनके बच्चों को छोड़ने और तीन तलाक की धमकी देकर उसे चुप कराने के प्रयास के बाद न्याय की मांग करती है और अपने अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ती है. इस फिल्म को 2 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 

एको 

मलयालम भाषा में बनी मिस्टीरियल थ्रिलर एको फिल्म एक कुत्ते के ब्रीडर, कुरियाचन की सर्च पर आधारित है. उसके लापता होने से उसकी पत्नी, मलाथी और केयर टेकर, पेयूज उसके अतीत, उसके विदेशी मलेशियाई कुत्तों और नेवी से उसके कनेक्शन के बारे में गहरे रहस्यों का पता लगाते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर 31 दिसंबर 2026 को रिलीज किया जाएगा. 

द गुड डॉक्टर

डॉ. शॉन मर्फी (फ्रेडी हाईमोर), एक टैलेंटेड युवा सर्जन है जो कैलिफोर्निया के सैन जोस स्थित आइकॉनिक सेंट बोनावेंचर अस्पताल को जॉइन करते हैं. वो अपनी शानदार मेडिकल स्किल्स का इस्तेमाल करके लोगों की जान बचाते हैं, जबकि अपने कलिग्स के साथ तालमेल बिठाने में उन्हें परेशानी होती है, क्योंकि उनके उनसे चिढ़ते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी से स्ट्रीम किया जा सकता है.

लव फ्रॉम 9 टू 5

ये रोमांटिक कॉमेडी दो हार्ड वर्किंग कर्मचारियों, ग्रेसिएला और कंपनी के मालिक के डैशिंग बेटे मैटियो की कहानी है, जिनके बीच वन नाइट स्टैंड होता है. लेकिन कहानी में तब मोड़ आता है जब उन्हें पता चलता है कि वो दोनों एक लीडिंग अंडरवियर कंपनी में सीईओ की पोस्ट के लिए कंपीट कर रहे हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी, 2026 से एंजॉय कर सकते हैं.

माई कोरियन बॉयफ्रेंड डॉक्यूमेंट्री-रियलिटी शो कोरियाई ड्रामा की फिक्शनल दुनिया और इंटर-कल्चरल रिश्तों की रियलिटी के क्लैश पर आधारित है. ये सीरीज़ पांच ब्राज़ीलियाई महिलाओं की कहानी है, जो कोरियाई पुरुषों के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते की मजबूती परखने के लिए सियोल जाती हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर एक जनवरी 2026 से स्ट्रीम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Stranger Things 5: 'Vecna' का खात्मा कब करेंगे 'Will-Eleven'? जानें लास्ट एपिसोड की डेट और टाइम

Emraan Hashmi Ott Release stranger things 5 Haq
Advertisment