Stranger Things 5: 'Vecna' का खात्मा कब करेंगे 'Will-Eleven'? जानें लास्ट एपिसोड की डेट और टाइम

Stranger Things Season 5 Volume 3: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 रिलीज हो चूका है. अब इसका वॉल्यूम 3 यानी फाइनल एपिसोड के रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा इसका फाइनल एपिसोड.

Stranger Things Season 5 Volume 3: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 रिलीज हो चूका है. अब इसका वॉल्यूम 3 यानी फाइनल एपिसोड के रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा इसका फाइनल एपिसोड.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Stranger Things Season 5 Volume 3 Release date of The Rightside Up

Netflix

Stranger Things Season 5 Volume 3: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जब स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 आया तो फैंस की एक्साइटमेंट आसमान पर पहुंचे गई. वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 रिलीज होते ही हर जगह सिर्फ हॉकिन्स, वेक्ना, विल और इलेवन की ही बातें हो रही हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वेक्ना का अंत कब होगा और क्या वाकई विल एलेवेन मिलकर इस खौफनाक विलेन को खत्म कर पाएंगे? इसका जवाब मिलने वाला है सीरीज के आखिरी यानी फाइनल एपिसोड में, तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा फाइनल एपिसोड.

Advertisment

कब होगा फाइनल एपिसोड रिलीज 

नेटफ्लिक्स की इस सुपरहिट सीरीज का लास्ट एपिसोड यानी वॉल्यूम 3 खास इसलिए भी है क्योंकि इसे सिर्फ ओटीटी तक सीमित नहीं रखा गया. मेकर्स ने फैसला किया है कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का फिनाले एपिसोड US के कुछ थिएटर्स में भी रिलीज होगा ताकि फैंस बड़े पर्दे पर इस कहानी का क्लाइमेक्स एंजॉय कर सकें. अमेरिका में ये एपिसोड 31 दिसंबर को रिलीज होगा जबकि भारत में दर्शक इसे 1 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. आखिरी एपिसोड का टाइटल है 'द राइट साइड उप' (The Rightside Up) जो कहानी को उसके सही अंजाम तक पहुंचाने वाला है. 

वॉल्यूम 2 की कहानी 

अगर वॉल्यूम 2 की बात करें, तो इसमें कहानी और भी ज्यादा इमोशनल और डार्क हो गई है. सातवें एपिसोड में विल अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सच सामने लाता है. दूसरी तरफ, इलेवन एक बार फिर अपनी शक्तियों के साथ लड़ाई के लिए तैयार दिखती है. वेक्ना बच्चों को कैद कर चूका है और हॉकिन्स पर खतरा पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है. अब फाइनल एपिसोड में ये देखना सबसे दिलचस्प होगा कि क्या विल और एलेवेन मिलकर इस डरावने चैप्टर को हमेशा के लिए खत्म कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Pranjal Dahiya? जिन्होंने लाइव शो में बदतमीजी कर रहे बुजुर्ग को लताड़ा, वीडियो हुआ वायरल

stranger things 5
Advertisment