/newsnation/media/media_files/2025/12/29/pranjal-dahiya-viral-angry-video-audience-misbehaviour-know-who-is-she-2025-12-29-14-18-02.jpg)
Pranjal Dahiya Photograph: (Instagram)
Pranjal Dahiya: इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रांजल दहिया का नाम खूब सुर्खियों में बना हुआ है. वजह कोई नया गाना या डांस नहीं, बल्कि उनका एक लाइव शो का वीडियो है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रांजल स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अचानक रुकती हैं और सामने खड़े एक दर्शक को उसकी हरकतों के लिए टोकती नजर आती हैं. जिसके बाद लोगो के मन में ये सवाल है कि ये प्रांजल दहिया कौन है.
प्रांजल दहिया का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, शो के दौरान कुछ लोग लगातार शोर मचा रहे थे और हद पार कर रहे थे. काफी देर तक इग्नोर करने के बाद प्रांजल का सब्र टूट गया और उन्होंने माइक से ही सबको समझने की कोशिश की. प्रांजल ने कहा कि, 'ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, अपना मुंह क्यों फेर रहे हो, तुम्हें ही कह रही हूं, थोड़ा कंट्रोल में रहो.
'बहन या बेटी का सम्मान नहीं तोड़े'
प्रांजल ने सिर्फ बुजुर्ग दर्शक को ही नहीं, बल्कि बाकी भीड़ को भी चेतावनी दी और कहा कृपया स्टेज पर न आएं, आप थोड़े पीछे रहें, हमारी परफॉर्मेंस अभी बाकी है. खुलकर इंजॉय करें, लेकिन सहयोग भी करें. मंच पर खड़े होकर या बदतमीजी करके किसी की बहन या बेटी का सम्मान नहीं तोड़ा जाना चाहिए.' ये बात लोगों के दिल को छू गई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
"ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं।"
— Arvind Sharma (@sarviind) December 27, 2025
हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया नाराज हुई। pic.twitter.com/f7Uw8lHr0w
कौन हैं प्रांजल दहिया?
प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की बात करें तो वो हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली एक पॉपुलर हरियाणवी आर्टिस्ट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. ‘52 गज का दामन’ जैसे हिट गानों ने उन्हें खास पहचान दिलाई. आज प्रांजल की बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग सिर्फ उनके गाने ही नहीं, बल्कि उनके स्टैंड और सोच को भी पसंद करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Tanya Mittal संग ऐड करने पर Farrhana Bhatt ने दिया ऐसा रिएक्शन, होम-फैक्ट्री टूर पर भी कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us