/newsnation/media/media_files/2025/12/29/farrhana-bhatt-on-tanya-home-factory-tour-and-doing-work-with-an-nivea-ad-2025-12-29-13-24-50.jpg)
Farrhana Bhatt / Tanya Mittal Photograph: (Nivea)
Farrhana Bhatt On Tanya Home-Factory Tour: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती ने जितनी सुर्खियों बटोरी थीं उतना ही उनका फिनाले वीक वाला झगड़ा भी चर्चा में रहा. शो खत्म होने के बाद दोनों की दूरी देखकर फैंस को लगा था कि अब शायद ये जोड़ी दोबारा साथ नजर नहीं आएगी. लेकिन हाल ही में तान्या और फरहाना दोनों ने एक ऐड में साथ में काम किया. फरहाना ने खुद माना कि जब उन्हें तान्या के साथ ऐड की खबर मिली तो वो हंस पड़ीं. फरहाना ने इस बात क खुलासा एक इंटरव्यू में किया है और साथ ही तान्या के होम और फैक्ट्री टूर को लेकर भी कुछ बाते कही.
'तुम फेक हो तुम्हारे पास कुछ नहीं है'
फरहाना ने फिल्मी विंडो को इंटरव्यू देते हुए तान्या (Tanya Mittal) संग एड को लेकर कहा- 'जैसे ही मुझे पता चला कि ऐड मुझे तान्या मित्तल के साथ मिला है तो मैं हंस दी. क्योंकि मैंने इमेजिन किया कि ऐड कैसा बनेगा. इसमें क्या-क्या दिखाएंगे वो लोग. तान्या के बारे में लोग ये बोल रहे हैं कि अब लोगों को बुला के वो अपना घर दिखा रही है, क्यों नहीं दिखाएगी भाई उसका घर है जिसको उसको जो दिखाना है दिखाने दो. अब उसको बख्शा है ऊपर वाले ने तो दिखाएगी जिसके पास नहीं है तो वो क्या दिखाएगा. मुझे कोई उससे प्रॉब्लम नहीं है. पूरे सीजन तो उसको बोला गया कि तुम फेक हो तुम्हारे पास कुछ नहीं है कहीं नहीं जाती तुम कुछ करने.'
'पीछे पड़ना बहुत अननेसेसरी था'
फरहाना (Farrhana Bhatt) ने आगे कहा- 'फिर वाइल्ड गार्ड आई उसने और उस चीज को बढ़ाया. फिर नेहल गई सीक्रेट रूम में. वहां से वापस आने के बाद में उसने तान्या को ही पकड़ा. वो बहुत अननेसेसरी चीजें थी. मतलब कुछ लोगों के पीछे पड़ना बहुत अननेसेसरी था. तान्या और मैं साथ में शो में बहुत अच्छे पल बिताए हम बहुत कुछ बातें करते थे और वो हैपनिंग उसके साथ बैठने में मुझे मजा आता था हालांकि घर के सब लोग बोलते थे कि तुम क्या तुम लोग क्या बातें कर रहे थे? तुम लोग कैसे एक दूसरे से बात कर सकते हो. लेकिन मुझे अच्छा लगता था तान्या से बात करना. '
ऐड मिलने पर तान्या के बिहेवियर को लेकर फरहाना ने बताया - 'वो मैडम अपनी दुनिया में थीं. वो बहुत खुश थीं. उनका अलग बर्ताव था. उस वक्त हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. मैं भी अपने जोन में थी. हम वैसे नहीं मिले, जैसे दोस्त मिलते हैं. हालांकि, उनके परिवार और स्टाफ बोल रहे हैं कि तुम फरहाना के साथ वापस फ्रेंडशिप कर लो. हमारी दोस्ती टूटी ही कहां थी. ये हमेशा से ऐसा ही था. वो अपने आप में बिजी थी. शायद वो शूट पर फोकस कर रही थी.'
ये भी पढ़ें: Malti Chahar ने अपने माता-पिता संग रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, बोली, ' लड़ाई के बाद उन पर हाथ उठा देते थे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us