/newsnation/media/media_files/2025/12/28/bigg-boss-19-malti-chahar-reveals-childhood-trauma-and-parents-divorce-2025-12-28-19-33-20.jpg)
Photograph: (Malti Chahar)
Bigg Boss 19 Fame Malti Chahar: बिग बॉस 19 से पहचान बनाने वाली मालती चाहर ने हाल ही में अपनी जिंदगी का वो पहलू साझा किया, जिसके बारे में कम ही लोग जानते थे. टीवी पर मजबूत और बेबाक नजर आने वाली मालती का बचपन काफी दर्द भरा था. हाल में दिए एक इंटरव्यू में मालती ने इसको लेकर खुलकर बात की है.
12वीं क्लास पूरी करने की पिता हुई थी बात
मालती ने सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया जिसमें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बातें शेयर की. मालती ने बताया कि उनका बचपन काफी डर और दबाव में बीता. मालती ने आगे कहा कि उनके पिता ने एक वक्त ऐसा भी था जब उनसे तब तक बात नहीं की जब तक उन्होंने 12वीं क्लास पूरी नहीं कर ली. ये दौर उनके लिए मानसिक रूप से बेहद कठिन था. मालती ने आगे कहा कि उनके माता-पिता के बीच लगातार झगड़े होते थे और वो बड़ी बेटी होने की वजह से सब कुछ देखती थीं. उनके भाई दीपक चाहर क्रिकेट खेलने लगे थे जिससे वो घर से बाहर रहते थे लेकिन मालती को घर के माहौल का सामना करना पड़ा.
13 सालों से अलग रह रहे हैं माता-पिता
मालती चाहर ने कहा कि वे लोग एक 1 बीएचके घर में रहते थे. ऐसे में जब माता-पिता के बीच झगड़ा होता था तो कहीं जाने की जगह नहीं होती थी. कई बार माता-पिता की लड़ाई के बाद दोनों ही उन पर हाथ उठा देते थे. मालती इस सच्चाई के साथ जीना सीख ली है कि उनके माता-पिता के बीच कम्पैटिबिलिटी इश्यूज थे और इसी वजह से वे पिछले 13 सालों से अलग रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Raja Saab के डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर किया बड़ा दावा, घर का पता दिया, जानें क्या है माजरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us