/newsnation/media/media_files/2025/12/28/prabhas-the-raja-saab-director-maruthi-share-home-address-with-fans-in-film-promotion-2025-12-28-18-16-13.jpg)
Prabhas Photograph: (People Media Factory)
The Raja Saab: इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म द राजा साब के लिए चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंस दिखाते हुए लोगों के सामने बड़ा दावा किया है. दरअसल, प्रमोशन के दौरान लोगों को ये उम्मीद दिलाई है कि जिस हिसाब से फिल्म के लिए हाइप क्रिएट की जा रही है, फिल्म भी वैसी ही दमदार होने वाली है.
डायरेक्टर ने घर का दिया पता
9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही 'द राजा साब' को लेकर लंबे समय से बातें हो रही थीं लेकिन हाल ही में हुए ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट ने इस चर्चा को और तेज कर दिया. इस इवेंट में डायरेक्टर मारुति ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो लोग उनसे सीधे सवाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर का पूरा पता तक बता दिया- विला नंबर 17, कोल्ला लक्सुरिया, कोंडापुर. डायरेक्टर के इस आत्मविश्वास भरे बयान ने साफ कर दिया कि वो अपनी फिल्म को लेकर कितने कॉन्फिडेंट हैं.
मारुति का बड़ा दावा
मारुति के इस दावे के बाद लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है. 'द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और इस जॉनर में प्रभास (Prabhas) पहली बार नजर आएंगे जो फैंस के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे दमदार कलाकार भी हैं. मेकर्स का कहना है कि ये पैन इंडिया फिल्म दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाएगी जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि चर्चा में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us