आखिर कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? जिसपर लगा है भारत की जासूसी का आरोप

Who Is Youtuber Jyoti Malhotra: कुछ ही समय पहले ये खबर सामने आई कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तो चलिए हम आपको ज्योति मल्होत्रा के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Who Is Youtuber Jyoti Malhotra: कुछ ही समय पहले ये खबर सामने आई कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तो चलिए हम आपको ज्योति मल्होत्रा के बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is YouTuber Jyoti Malhotra she accused of spying for India

Who Is Youtuber Jyoti Malhotra

Who Is Youtuber Jyoti Malhotra: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये खबर सामने आई कि हरियाणा की एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा  पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जी हां, ज्योति मल्होत्रा पर ये आरोप लगा हैं कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की सीक्रेट जानकारियां दे रही थीं. वो नार्थ इंडियन में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क से जुडी थीं. तो चलिए हम आपको ज्योति मल्होत्रा के बारे में डिटेल में बताते हैं कि वो क्या करती है और वो कौन कौन है.

Advertisment

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर है, जिसके चैनल का नाम 'ट्रैवल विथ जो' है. इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. ज्योति इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर है. बता दें, इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल देखकर लगता है कि वो घूमने-फिरने की शौकीन हैं और देश-विदेश में ट्रैवल करती रहती है.

एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं ज्योति

बता दें, यूट्यबर को लेकर खुलासा हुआ है कि वो हरयाणा और पंजाब में एक्टिव एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. यूट्यब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के जरिए ज्योति ने पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की कोशिश की. ज्योति पिछले साल कश्मीर भी गई थीं जिसकी तसवीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें वो डल झील में शिकारे की सवारी एंजॉय करती दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन की सवारी भी की थी.

वहीं ज्योति मल्होत्रा हाल ही में इंडोनेशिया भी गई थीं. उनके लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इंडोनेशिया से अपनी फोटोज शेयर की है और लिखा है- 'इंडोनेशियाई ट्रेन के साथ घुमक्कड़ी और ट्रेन की धूल से दूर.'

ये भी पढ़ें: समांथा के गले लगकर रोने वाला ये शख्स कौन? हसीना ने ऐसे कराया चुप, Video देख लोग बरसा रहे प्यार

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi spy Jyoti Malhotra Who Is Youtuber Jyoti Malhotra youtuber jyoti malhotra jyoti malhotra youtuber jyoti malhotra
Advertisment