/newsnation/media/media_files/2025/05/17/G4oZKimkpvhYFWm3AVfw.jpg)
Samantha Ruth Prabhu Video: समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई फिल्म शुभम (Shubham) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस की इस फिल्म को फैंस ने बेहद पसंद किया है. अब हाल ही में शुभम की सफलता का जश्न बनाया गया, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स समांथा को देख इमोशनल हो जाता है. फिर हसीना कुछ ऐसा करती है कि, देखकर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, वीडियो पर भी लोग प्यार बरसा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है ये शख्स और माजरा क्या है.
समांथा को देख रोने लगा ये शख्स
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म शुभम की सफलता का जश्न मनाया गया. इस दौरान स्टेज पर एक क्रू इमोशनल हो गया और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. ये देख समांथा ने उसे गले लगाया और चुप कराया. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर हसीना की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने कैसे उन्हें गले लगाया. वहीं, लोग वीडियो पर हार्ट वाला इमोजी बनाकर प्यार बरसा रहे हैं. फिल्म शुभम की बात करें तो इसमें समांथा ने एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म ने पांच दिनों में 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रिलेशनशिप को लेकर हो रही चर्चा
वहीं, दूसरी ओर समांथा इन दिनों फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों के डेटिंग रूमर्स को और भी ज्यादा हवा मिल गई है, जब से समांथा राज संग अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ऐसे में लोगों लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. बता दें, समांथा और राज का प्रोफेशनल जुड़ाव द फैमिली मैन सीजन 2 से शुरू हुआ था. सीरीज में एक्ट्रेस ने राजी का किरदार निभाया था. इसके बाद हसीना ने राज के साथ सिटाडेल: हनी बनी में भी काम किया. वहीं, अब दोनों रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में फिर से साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- '1 BHK में रहते हैं, Audi चलाते हैं', कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड सितारों को किया एक्सपोज़, दिखावे पर कही ये बात