'1 BHK में रहते हैं, Audi चलाते हैं', कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड सितारों को किया एक्सपोज़, दिखावे पर कही ये बात

Kalki Koechlin on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स की पोल खोली है. हसीना ने बताया कि इमेश बिल्डिंग के चक्कर में बहुत से स्टार्स भारी रकम खर्च करते हैं.

Kalki Koechlin on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स की पोल खोली है. हसीना ने बताया कि इमेश बिल्डिंग के चक्कर में बहुत से स्टार्स भारी रकम खर्च करते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kalki (2)

Kalki Koechlin

Kalki Koechlin on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन उन कलाकारों में से हैं तो अपनी बातों को लोगों के सामने खुलकर रखती हैं. वो किसी भी मुद्दें पर अपनी राय रखने से नहीं कतराती हैं. हाल ही में कल्कि ने बॉलीवुड स्टार्स की पोल खोली है. हसीना ने बताया कि इमेश बिल्डिंग के चक्कर में बहुत से स्टार्स भारी रकम खर्च करते हैं. हसीना ने इस दौरान ये भी कहा कि वो कई सालों तक अपनी स्विफ्ट कार में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर जाती थी.

Advertisment

स्विफ्ट कार में फिल्मफेयर जाती थी एक्ट्रेस

हाल ही में कल्कि ने यूट्यूब चैनल अलीना डिसेक्ट्स संग बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर जाने से रोका जाता था, जिसकी वजह उनकी स्विफ्ट कार थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'कई सालों तक मैं अपनी स्विफ्ट कार में फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर पहुंचती थी और मेरी ड्रेस मेरी कार से बड़ी होती थी. लेकिन लोग मेरी कार को रोक देते थे और अंदर नहीं जाने देते थे. फिर मुझे अपना इनवाइट दिखाना पड़ता था और कहना पड़ता था कि 'मैं ही हूं... हां, मैं ही हूं.' वहीं,  पीआर और इमेज बिल्डिंग के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि ये कुछ हद तक जरूरी है, खासकर बड़े स्टर्स के लिए क्योंकि लोग उनके पीछे पड़ जाते हैं. 

बॉलीवुड स्टार्स की खोली पोल

वहीं, इस दौरान कल्कि ने कई बॉलीवुड स्टार्स की पोल भी खोली. हसीना ने बताया कि इमेज बिल्डिंग के लिए एक्टर्स को क्या कुछ करना पड़ता है. उन्होंने कहा- 'मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो एक छोटे से वन बीएचके फ्लैट में रहते हैं, लेकिन ऑडी जैसी बड़ी गाड़ी रखते हैं. वो मीटिंग्स में ऑडी से आते हैं, ड्राइवर के साथ बैठते हैं, लेकिन असल में उनका घर बहुत छोटा होता है. हालांकि, ये उनकी चॉइस है. वो ऐसा इमेज बिल्डिंग के लिए करते हैं.' वहीं, अपने बारे में हसीना ने कहा कि उन्हें वो अपना सारा पैसा खर्च नहीं कर सकती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो गोवा में एक सुंदर घर में रहने के लिए और मुंबई आने-जाने के लिए पैसे खर्च करती हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिग छोड़ जादूगर बना अमिताभ बच्चन का ऑनस्क्रीन बेटा, बोला- 'पापी पेट का सवाल है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi kalki koechlin Bollywood Actress Kalki Koechlin मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment