Actor Become Magician: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की साल 2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बागवान’ में जिन कलाकरों ने भी काम किया था, वो सभी काफी फेमस हो गए थे. इस फिल्म में अमिताभ के बड़े बेटे के रोल में नजर आए एक्टर अमन वर्मा को तो हर कोई जानता है. एक्टर ने कई फिल्मों और फेमस टीवी शोज में काम किया है. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो जादू दिखाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि एक्टर ने अपना प्रोफेशन बदल लिया है. एक्टर ने इस बारे में क्या कहा, चलिए जानते हैं.
जादू करते दिखें एक्टर
बता दें, अमन वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्टर एक मंच पर खड़े हैं और जादू करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक हाथ में शैंपेन की बोतल पकड़ी हुई है, जबकि दूसरे हाथ में अखबार पकड़ा है. इसके बाद एक्टर अखबार की मदद से बोतल को छिपाते हैं और फिर हवा में बोतल को गायब कर देते हैं. ये देख यूजर्स हैरान रह गए हैं. वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए अमन वर्मा ने कैप्शन दिया, 'खैर, यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुण सीखे हैं, लेकिन थोड़ा मुश्किल था पर कामयाब रहा. यह सब हाथों की सफाई में है. देवियों और सज्जनों, यहां जादूगर आ रहे हैं, जिनका नाम है अमन यतन वर्मा.'
क्या एक्टर ने बदला प्रोफोशन?
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/JBFfEdk1WNzj02KWHrxx.jpg)
वहीं, अमन का ये वीडियो देख यूजर्स कमेंट बॉक्स में उनसे सवाल करने लगे. एक यूजर ने पूछा - 'भाई साहब ये किस लाइन में आ गए?' इस पर एक्टर ने जवाब में कहा कि- 'पापी पेट के लिए यह काम शुरू किया है.' वहीं, एक ने कहा, 'इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या-क्या करना पड़ता है. इस पर एक्टर ने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता. हालांकि एक्टर ने एक्टिंग छोड़ी है या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन काफी समय से एक्टर को स्क्रीन पर नहीं देखा गया है.
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने उठाया ये कदम, 'लाल सिंह चड्ढा' से लिया सबक