Sitaare Zameen Par के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने उठाया ये कदम, 'लाल सिंह चड्ढा' से लिया सबक

Aamir Khan Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को सोशल मीडिया पर बयकॉट करने की मांग उठ रही है. इस बीच अब एक्टर ने नई चाल चली है.

Aamir Khan Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को सोशल मीडिया पर बयकॉट करने की मांग उठ रही है. इस बीच अब एक्टर ने नई चाल चली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan sitaare

Aamir Khan Sitaare Zameen Par: आमिर खान (Aamir Khan) की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही ये विवादों में घिर गई है. पहले फिल्म को हॉलीवुड की हूबहू कॉपी की वजह से ट्रोल किया जा रहा था. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग उठ रही है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान को लेकर चल रहे तनाव पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साध ली है, जिनमें आमिर खान का नाम भी शामिल है. ऐसे में यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं और फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस बीच अब आमीर ने नई चाल चली है.

Advertisment

बायकॉट के बीच आमिर ने उठाया ये कदम

aamir

दरअसल, सितारे जमीन पर के बायकॉट (Sitaare Zameen Par Boycott) के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम की डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलकर इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर लगा दी है. इंस्टा ही नहीं, फेसबुक और एक्स पर भी पहले नॉर्मल 'A' लोगो था, जिसे बदल दिया है और तिरंगा लगा दिया है. एक्टर के इस कदम के बाद भी ट्रोलिंग रूकने का नाम नहीं ले रही और यूजर्स इसे डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा- 'क्या यह डैमेज कंट्रोल का मामला था.' एक अन्य ने लिखा, 'हाहाहा, उसका ऑनलाइन बहिष्कार किया जा रहा है, इसलिए क्लियरली यह डैमेज कंट्रोल के रूप में किया गया है.' एक ने तो ये तक कह दिया कि ऐसा करने से बॉयकॉट करने वाले थोड़ी इनको छोड़ देंगे.

'लाल सिंह चड्ढा' से लिया सबक!

बता दें, साल 2022 में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. ये फिल्म भी हॉलीवुड की कॉपी थी, जिसे लेकर बायकॉट की मांग उठी थी. इस फिल्म की असफलता ने एक्टर पर गहरा असर डाला था. ऐसे में माना जा रहा है कि सितारे जमीन पर को लेकर भी उठ रही बायकॉट की मांग ने एक्टर को डरा दिया और वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है. सितारें जमीन पर की बात करें तो ये फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जहां कुछ लोगों में गुस्सा है तो वहीं, कुछ इसे देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म कैसी चलती है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस विलेन ने फाड़े हीरोइन के कपड़े, खींचे बाल, तो नाराज पिता ने घर से निकाल दिया था बाहर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aamir Khan lal singh chaddha Sitaare Zameen Par boycott Sitaare Zameen Par aaamir khan news Aamir Khan
Advertisment