New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/MANoNa9iiVh6ENktQ17y.jpg)
Bollywood Throwback Stories
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bollywood Throwback Stories: बॉलीवुड में अपने विलेन के किरदार से लोगों को एंटरटेन करने वाले इस एक्टर को एक बार उनके पिता ने घर से भी निकाल दिया था. दिग्गज एक्टर ने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था.
Bollywood Throwback Stories
Bollywood Throwback Stories: बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. कई सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों के बारे में बताते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा दिग्गज एक्टर रंजीत से जुड़ा है. एक्टर बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल ही निभाए है. फिल्मों में कभी हीरो से लड़ाई तो कभी हीरोइनों के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक्टर को देखा जाता था. एक बार रंजीत ने खुलासा किया था कि उनके ऑन-स्क्रीन किरदार की वजह से उनके पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. आखिर एक्टर ने ऐसा क्या किया था, चलिए जानते हैं.
दिग्गज एक्टर रंजीत ने कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया था कि जब उन्होंने पहली फिल्म मे काम किया था तो पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था. एक्टर ने कहा था- 'जब मैंने अपनी पहली फिल्म शर्मीली की, तो मेरे पिता ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था. वह मुझ पर गुस्सा थे क्योंकि मैंने फिल्म में राखी के साथ छेड़छाड़ की थी. इसमें मुझे उसके कपड़े फाड़ते और उसके बाल खींचते हुए दिखाया गया था. उन्होंने कहा ये कोई काम है? कोई मेजर, ऑफिसर, एयरफोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो. तुम क्या कर रहे हो, एक लड़की को प्रताड़ित कर रहे हो. बाप का नाक कटवा दिया है. अपना कौन सा मुंह लेकर अमृतसर में जाएंगे.'
वहीं, रंजीत ने माधुरी दीक्षित संग काम करने के बारे में भी बताया था कि एक्ट्रेस रोने लग गई थी. एक्टर ने कहा था- 'प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म का नाम था, माधुरी तब नई थीं. मेरी इमेज एक 'निर्दयी हत्यारे, असभ्य खलनायक' के रूप में बनाई गई थी. लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे. माधुरी ने मेरे बारे में सुना था और वह घबरा गई थीं. मैं अपने दूसरे शूट के लिए जल्दी में था और सेट पर उनकी सिचुएशन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला. वो रोने लग गई थी. फिर बात में मैं एक्ट्रेस के पास गया और उन्हें समझाया था कि में असल में अच्छा इंसान हूं. तब जाकर हसीने मेरे साथ सीन करने को तैयार हुई थी.'
ये भी पढ़ें- राधिका मदान को डेट कर रहे अनन्या पांडे के ये को-स्टार, रिलेशनशिप पर बोलें- 'मैं चिपकू बॉयफ्रेंड हूं'