राधिका मदान को डेट कर रहे अनन्या पांडे के ये को-स्टार, रिलेशनशिप पर बोलें- 'मैं चिपकू बॉयफ्रेंड हूं'

Radhika Madan-Vihaan Samat: एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों अनन्या पांडे के को-स्टार रहे विहान समत संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. अब एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया है.

Radhika Madan-Vihaan Samat: एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों अनन्या पांडे के को-स्टार रहे विहान समत संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. अब एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
radhika vihaan

Radhika Madan-Vihaan Samat: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी ना किसी फिल्मी सितारों की डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस राधिका मदान अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. हसीना का नाम अनन्या पांडे के को-स्टार रहे विहान समत (Vihaan samat) के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल, दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें राधिका एक्टर का हाथ थामे नजर आईं. ऐसे में अब विहान ने हसीना ने डेटिंग रूमर्स पर पहली बार रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

वायरल हुई राधिक-विहान की फोटो

हाल ही में सोशल मीडिया पर राधिक और विहान (Radhika Madan-Vihaan Samat Photo) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें राधिका ओवर साइज टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आईं. तो वहीं विहान जींस और शर्ट में दिख रहे हैं. दोनों की ये फोटो पीछे से ली गई है , जिसमें राधिका विहान का हाथ पकड़े दिखीं. इस बीच अब विहान ने इन डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में विहान को जब ये वायरल फोटो दिखाई तो उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रिश्ते को ना तो कंफर्म किया और ना ही इससे इंकार किया. एक्टर के इस रवैये को देख लोगों को लग रहा है कि ये सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

रिलेशनशिप में कैसे हैं विहान

वहीं, विहान ने राधिका मदान की एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'उनका काम शानदार है. मुझे ऐसा लगता है कि राधिका मदान बहुत अच्छी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.' वहीं, विहान ने आलिया,  कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की. इस दौरान जब विहान ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा- 'मैं एक चिपकू बॉयफ्रेंड हूं. मुझे उसका हालचाल जानने की जरूरत है. मैं हमेशा उसके साथ रहता हूं.' एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें वेब सीरीज द रॉयल्स में देखा गया. इसके अलावा उन्हें अनन्या पांडे के साथ कॉल मी बे और  CTRL में भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Cannes 2025: बालों से बनी ड्रेस पहन कान्स में छाई पारुल गुलाटी, 50 करोड़ से भी ज्यादा का है हेयर एक्सटेंशन का बिजनेस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi radhika madan dating Ananya Panday vihaan samat Radhika Madan
Advertisment