कौन है अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू? 'द केरला स्टोरी' से लेकर इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
Aaryamann Sethi Dating Yogita Bihani: अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपने व्लॉग में गर्लफ्रेंड के बारे में बताया. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन हैं अर्चना की होने वाली बहू?
Aaryamann Sethi Dating Yogita Bihani: अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपने व्लॉग में गर्लफ्रेंड के बारे में बताया. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन हैं अर्चना की होने वाली बहू?
Aaryamann Sethi Dating Yogita Bihani: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी और अब 'द ग्रेट इंडिन कपिल शो' में ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि इसकी वजह उनका बड़ा बेटा आर्यमान सेठी हैं. दरअसल, हाल ही में आर्यमान ने यूट्यूब पर व्लॉग बनाना शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा रिवील कर दिया है. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि अर्चना पूरन सिंह कि होने वाली बहू कौन हैं और क्या करती हैं. तो चलिए जानते हैं.
Advertisment
ऐसे अनाउंस किया रिलेशनशिप
हाल ही में आर्यमान हैदराबाद में शूटिंग कर रही अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए पहुंचे. इसे दौरान उन्होंने फैंस के सामने अपना रिश्ता कंफर्म किया. आर्यमान की गर्लफ्रेंड और कोई नहीं एक्ट्रेस योगिता बिहानी हैं. वीडियो में आर्यमान को अपने होटल की लॉबी में फूलों का गुलदस्ता लिए खड़े देखकर एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद दोनों कैमरे के सामने अपने रिश्ते के बारे में बताते हैं. वहीं, योगिता इस दौरान ये कहती हैं कि वो काफी घबराई हुई हैं क्योंकि उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को भी इस बारे में नहीं बताया था.
बता दें, योगिता पेशे से एक्ट्रेस हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन किया है. हालांकि योगिंता हमेशा से ही एक्टिंग करना चाहती थी और इसी के चलते वो इस इंडस्ट्री में आई. उन्हें एकता कपूर के शो 'दिल ही तो है' में करण कुंद्रा के साथ देखा गया था. इसके अलावा उन्हेंन बॉलीवुड फिल्म 'विक्रम वेधा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, वो अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' में भी नजर आई थीं.' वहीं, योगिता अर्चना पूरन सिंह के बेटे को डेट कर रही हैं. फिलहाल दोनों रिलेशन के शुरुआती फेज में हैं और दोनों का कहना है कि वो इस फेज को एंजॉय करना चाहते हैं.