पंचायत के 'दामाद जी' को दो दिन पहले आया था हार्ट अटैक, एक्टर ने हॉस्पिटल से शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Aasif Khan Heart Attack: पंचायत के पहले और तीसरे सीजन में दामाद जी के रोल में नजर आए आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

Aasif Khan Heart Attack: पंचायत के पहले और तीसरे सीजन में दामाद जी के रोल में नजर आए आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aasif khan

Image Source- Social Media

Aasif Khan Heart Attack: पंचायत (Panchayat) का चौथा सीजन हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस बीच पंचायत के पहले और तीसरे सीजन में दामाद जी के रोल में मजर आए आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एक्टर को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनके फैंस और मनोरंजन जगत में हर कोई हैरान है. एक्टर ने खुद हॉस्पिटल के बेड से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

कैसी है एक्टर की हालत?

aasif
Aasif Khan Photograph: (Instagram)


एक रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ खान की हालत अब स्थिर है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और फिलहाल वो हॉस्पिटल में ही हैं.वहीं, एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.  जिसमें उन्होंने जीवन को हल्के में न लेने की बात कही हैं. हॉस्पिटल से उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले 36 घंटों से इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ है, जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में न लें, एक पल में सब कुछ बदल सकता है, आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें.' 

एक्टर ने किसकी क्रद करने को कहा?

अपने पोस्ट में आसिफ ने आगे कहा- 'याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें. जीवन एक उपहार है, और हम धन्य हैं' बता दें, आसिफ खान को पंचायत जैसी वेब सीरीज में देखा गया था. उन्होंने शो में दामाद जी का रोल प्ले किया था. इसके अलावा आसिफ 'मिर्जापुर', 'पाताल लोक' और कई फेमस वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. उनकी एक्टिंग को लेग बहुत पसंद करते हैं. आसिफ खान हाल ही में 'द भूतनी' और 'काकुड़ा' फिल्मों में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- रील के बाद रियल लाइफ में भी अक्षय कुमार 'पनौती' मानते हैं लोग, जानें एक्टर को क्यों मिला ये टैग?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Heart attack latest news in Hindi Panchayat मनोरंजन न्यूज़ Aasif Khan Heart Attack Aasif Khan
      
Advertisment