/newsnation/media/media_files/2025/07/15/akshay-kumar-2-2025-07-15-16-18-03.jpg)
Akshay Kumar Photograph: (Social Media)
Akshay Kumar Got Trolled: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी समय से अपनी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 4) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. कई बड़े स्टार्स से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को खूब हंसाया, बल्कि अच्छी खासी कमाई भी की. हाउसफुल 5 ने भारत में 183.34 करोड़ तो वर्ल्डवाइड में अब तक 288.63 करोड़ रुपए कमाए हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार को पनौती कहकर ट्रोल कर रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे कि वजह क्या है.
अक्षय को पनौती क्यों कह रहे लोग?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/15/akshay-kumar-1-2025-07-15-16-09-27.jpg)
दरअसल, सोमवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ पहुंचे थे. मैंच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 193 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 22 रन से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल गई है. भारत की हार से देशभर के लोग निराश नजर आए इसी वजह से क्रिकेट फैन अक्षय से नाराज हो गए हैं और उन्हें पनौती कह रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि जब अक्षय कुमार मैच देखने जाते हैं इंडिया हार जाती है.
यूजर्स दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
India has lost the match whenever this vimal Akshay Kumar came to support India. pic.twitter.com/7rIgKk7UK6
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) July 14, 2025
India didn’t win a Single Cricket Match where Akshay Kumar is present at the Stadium… 💔💔💔
— Satya (@iamsatyaaaaaaa) July 14, 2025
Panauti 😓 pic.twitter.com/3pfUilrHgE
Akshay Kumar is ready to biopic of Jadeja. pic.twitter.com/kxRgZgllGw
— Zeher Wali Kheer (@SRK_GOAT) July 14, 2025
सोशल मीडिया एक्स पर लोग अक्षय कुमार को पनौती कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जब-जब अक्षय कुमार स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं इंडिया मैच नहीं जीता है. पनौती.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'जब अक्षय कुमार मैच में सपोर्ट करते हैं इंडिया मैच हार जाती है.'वहीं कुछ लोग तो बोल रहे हैं कि अक्षय कुमार को जडेजा की बायोपिक में देखा जाएगा. बता दें, अक्षय कुमार को फिल्म हाउसफुल के पहले पार्ट में पनौती के रोल में देखा गया था, जिसकी वजह से हर एक काम बिगड़ जाता है. वहीं, अब एक्टर को असल में लोग पनौती का टैग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Dheeraj Kumar को छोटा भाई मानते थे मनोज कुमार, एक्टर की शादी में ऐसे की थी मदद