कौन हैं TVF एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया, पर्दे पर कलेक्टर बनकर हुए थे फेमस

टीवीएफ पिचर्स, एस्पिरेंट्स, मिथ्या जैसे मशहूर शोज में एक्टर नवीन कस्तूरिया हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक्टर ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी है.

टीवीएफ पिचर्स, एस्पिरेंट्स, मिथ्या जैसे मशहूर शोज में एक्टर नवीन कस्तूरिया हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक्टर ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नवीन कस्तूरिया,

नवीन कस्तूरिया

एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया ने अपनी वेब सीरिज से लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली थी. उस वेब सीरिज से वह काफी ज्यादा फेमस हो गए थे. उन्होंने धीरे-धीरे टीवी कमर्शियल्स की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्टर को उन्हें दिबाकर बनर्जी ने उन्हें उनका पहला टीवी कमर्शियल एड मिला था. 

Advertisment

एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग की शादी 

हाल ही में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि संग सात फेरे लेते और रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में शादी की. नवीन कस्तूरिया ने 3 दिसंबर को अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली फोटो में वह शुभांजलि की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और दूसरी में दोनों सात वचन लेते दिख रहे हैं. एक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'चट मंगनी पट ब्याह'. न्यूली वेड्स का वेडिंग लुक काफी खूबसूरत है. 

ये भी पढ़ें-  इस डांसर ने डांस करते हुए स्टेज पर उठा दिया सूट, फिर मनचलों ने ...

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर के सामने आएगी अक्षरा की सच्चाई, गृह प्रवेश में होगा हंगामा

एस्पिरेंट्स में किया काम 

एस्पिरेंट्स में एक्टर ने IAS बनकर अभिलाष शर्मा ने काफी अच्छा अपना रुतबा जमाया कि उनके रियल लाइफ के कलेक्टर भी फेल हो गए. एक्टर नाइजीरिया में पैदा हुए थे. एक साल की उम्र में वो भारत में आए थे. 

एक्टर के बारे में 

एक्टर ने एक्टिंग में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने इंडक्टिस नामक एक एनालिटिक्स फर्म में 2 साल तक काम किया था. नौकरी के दो साल बाद वह मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने एक प्ले तैयार किया, जिसका नाम 'खेल-खेल' था. नवीन ने खुद इस प्ले को डायरेक्ट किया था. दर्शकों के बीच यह काफी पॉपुलर हुआ. इसके बाद नवीन को एक एड मिला और फिर सीरीज.

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: अपने बेबाकी अंदाज से सबकी बोलती बंद करने आ रहे हैं Anurag Kashyap, सलमान के शो में होगा डबल धमाका

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: सलमान के शो में रजत दलाल ने खोया अपना आपा, दिग्विजय सिंह राठी पर उठाया हाथ

Entertainment News Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज ASPirants Naveen Kasturia TVF मनोरंजन न्यूज़ Naveen Kasturia Wedding
      
Advertisment