कौन है तुर्कि की ये एक्ट्रेस जिसने शाहरुख खान को कहा- 'अंकल', सोशल मीडिया पर बटोर रहीं सुर्खियां

Turkish actress Hande Ercel who called Shah Rukh Khan Uncle: एक तुर्की एक्ट्रेस Hande Ercel ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे पढ़ने के बाद SRK के चाहने वाले खफा हो गए हैं.

Turkish actress Hande Ercel who called Shah Rukh Khan Uncle: एक तुर्की एक्ट्रेस Hande Ercel ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे पढ़ने के बाद SRK के चाहने वाले खफा हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shah Rukh Khan

Hande Ercel Shah Rukh Khan

Who is Turkish actress Hande Ercel: बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान बीते तीन दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शाहरुख खान अपनी सादगी, चार्म और सादगी के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज भी उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद एक तुर्की एक्ट्रेस Hande Ercel चर्चा में आ गईं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, जिस पर अब शाहरुख खान के फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शाहरुख खान हाल ही में जॉय अवॉर्ड्स से जुड़े एक इंटरनेशनल इवेंट में शामिल हुए थे. इसी दौरान सामने आए एक वायरल वीडियो में देखा गया कि Hande Ercel ऑडियंस में बैठकर अपने फोन से स्टेज की ओर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं, जबकि स्टेज पर शाहरुख खान मौजूद थे.

shahrukh khan

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि Hande Ercel शाहरुख खान की वीडियो बना रही थीं और उन्हें उनका फैन बताया जाने लगा. इसके बाद इंटरनेट पर एक कथित पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि Hande ने शाहरुख खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. हालांकि, इस पोस्ट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही Hande Ercel के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा कोई बयान सामने आया है. इसके बावजूद वायरल कंटेंट के आधार पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इसे शाहरुख खान का अपमान बता रहे हैं.

कौन हैं Hande Ercel?

वहीं अब बात करते हैं आखिर कौन हैं Hande Ercel कौन हैं. तो आपको बता दें कि वह तुर्की अभिनेत्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल्स में से एक हैं. सबसे पहले उन्हें एक हिट तुर्की टेलीविजन ड्रामा से पहचान मिली. वहीं, यूरोप, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया में उनके काफी फैन हैं. Hande ने Güneşin Kızları में काम करने के बाद तुर्की के घर-घर में अपनी पहचान बनाई.

इसके बाद Ask Laftan Anlamaz से उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी और बढ़ गई, जिसमें उनके परफॉर्मेंस ने पूरे एशिया और मिडिल ईस्ट में उन्हें जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई. फिर एक्ट्रेस ने Sen Cal Kapımı में काम किया, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम होने वाली तुर्की सीरीज में से एक बन गई. शो के अलावा Hande फिल्मों और बड़े फैशन कैंपेन में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai ने दी शादीशुदा महिलाओं को ये सलाह, बोलीं- 'चुप रहना ही सबसे बड़ी ताकत है'

Shah Rukh Khan
Advertisment