/newsnation/media/media_files/2026/01/21/aishwarya-rai-bachchan-2026-01-21-14-55-52.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Advice for Married Women: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. जी हां, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फिल्मों से दूरी बनाकर ऐश्वर्या अपनी फैमिली और खासतौर पर बेटी आराध्या की परवरिश में व्यस्त हैं. इसी बीच उनकी एक ऐसी बात चर्चा में आ गई है, जिसने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
महिलाओं को लेकर दी थी सलाह
ऐश्वर्या राय ने एक बार शादीशुदा महिलाओं को लेकर ऐसी सलाह दी थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा था. साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन करण जौहर के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए थे.
“चुप रहना ही शादीशुदा महिला की सबसे बड़ी ताकत है"
शो में अभिषेक बच्चन ने हंसते हुए कहा था कि जब भी उनकी ऐश्वर्या से लड़ाई होती है, तो वह खुद ही बातचीत करने की पहल करते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि हर शादीशुदा आदमी यह बात समझ सकता है कि पत्नी कभी पहले माफी नहीं मांगती और हर शादी में पत्नी ही सही होती है. अभिषेक की इस बात पर ऐश्वर्या राय ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सभी चुप हो गए. ऐश्वर्या ने कहा, “चुप रहना ही शादीशुदा महिला की सबसे बड़ी ताकत होती है. यह जिद की बात नहीं है, बल्कि प्यार को रास्ता दिखाने देने की बात है.” ऐश्वर्या की यह बात उस वक्त काफी सराही गई थी.
हाल ही मे साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर बीते कुछ समय से कई अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन दोनों ने इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं हाल ही में दोनों को बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ देखा गया था, जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली. इसके अलावा नए साल पर दोनों परिवार के साथ विदेश घूमने भी गए थे.
ये भी पढ़ें: O Romeo Trailer: इश्क में 'रोमियो' बने शाहिद कपूर, खूंखार गैंगस्टर बनकर मचाया धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us