/newsnation/media/media_files/2026/01/21/o-romeo-2026-01-21-14-41-14.jpeg)
O Romeo Trailer Release: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर सामने आते ही चर्चा में गया है. इस बार शाहिद सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं बल्कि प्यार में पागल और खून-खराबे से भरा एक खतरनाक गैंगस्टर बने नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखते ही साफ हो जाता है कि ये फिल्म दिल टूटने, बदले और जुनून की कहानी है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन मैं बनी इस फिल्म में हर सीन भारी और इमोशनल लगता है.
रिलीज हुआ ओ रोमियो का ट्रेलर
फिल्म में शाहिद का किरदार खुद को हीरो मानता है, लेकिन उसका रास्ता हिंसा और तबाही से होकर गुजरता है. तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ उनका रोमांटिक एंगल कहानी को सॉफ्ट टच देता है. लेकिन रिश्ते में नफरत और दर्द भी साफ दिखता है. नाना पाटेकर (Nana Patekar) का सख्त और खतरनाक अंदाज ट्रेलर को और दमदार बना रहा है. वहीं अविनाश तिवारी विलेन के रोल में दर पैदा करते हैं. दिशा पाटनी का ग्लैमरस डांस नंबर और विक्रांत मैसी की झलक ट्रेलर में एक्साइटमेंट बढ़ा रही है.
इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें, 'ओ रोमियो' (O Romeo) फिल्म का सीधा मुकाबला शनाया कपूर नई सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' से होगी. जी हां, 'तू या मैं' शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' के रिलीज के दिन यानी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना दिलचस्प होगा की क्या शनाया कपूर की फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us