कौन हैं 47 के तमिल एक्टर Vishal की होने वाली 12 साल छोटी दुल्हनिया Sai Dhanshika? रजनीकांत संग कर चुकी हैं काम

Vishal-Sai Dhanshika Marriage: साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं विशाल की होने वाली दुल्हनिया के बारे में.

Vishal-Sai Dhanshika Marriage: साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं विशाल की होने वाली दुल्हनिया के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
hoioioihoi (1)ेम ेम े

कौन है विशाल की होने वाली दुल्हनिया?

Vishal-Sai Dhanshika Marriage: तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा मे बने हुए हैं.  उनकी शादी की खबर सोमवार को तब सामने आई, जब वह अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ अपनी आगामी फिल्म 'योगी दा' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. इसी इवेंट के दौरान  उन्होंने अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी. विशाल ने बताया कि वह 29 अगस्त 2025 को शादी करेंगे.  यह एक प्रेम विवाह होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जो विशाल की दुल्हनिया बनने वाली हैं.  

Advertisment

कौन है विशाल की होने वाली दुल्हनिया?

बता दें कि विशाल कृष्णा रेड्डी जिससे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं वो तमिल कि मशहूर एक्ट्रेस साई धनशिका है. साई ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'पेरनमई', 'मांजा वेलु', 'निल गवानी सेलाथे', ‘अरावन’ और ‘परदेसी’ जैसी फिल्में के नाम शामिल है. इन फिल्मों में साई ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. वहीं साई सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘कबाली’ में एक्टर की बेटी का किरदार निभाया था. उन्हें इस रोल के लिए काफी याद किया जाता है. तमिल के अलावा साई धनशिका ने ‘शिकारू’, ‘अंतिया तीर’ और ‘दक्षिणा’ सहित कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है.

दोनों के बीच है 12 साल की उम्र का फासला

वहीं धनशिका अपने अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी हासिल कर चुकी हैं. धनशिका साउथ के दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. फिलहाल साई-विशाल संग शादी करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. विशाल और साई धनशिका कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, कभी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया . लेकिन जब कपल ने बीते दिनों अपनी शादी की घोषणा की तो हर कोई हैरान हो गया. वहीं आपको बता दें किदोनों के बीच 12 साल से भी ऊपर का फासला है. लेकिन दोनों के बीच अटूट प्यार है. फिलहाल फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइडेट हैं और कपल की खूबसूरत तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों में जाने वाली ज्योति मल्होत्रा कौन सा धर्म करती है फॉलो ? जानिए भारत से गद्दारी करने वाली जासूस की सच्चाई

Entertainment News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Sai dhanshika vishal actor dhanshika vishal marriage dhanshika actress dhanshika vishal Tamil Actor Vishal Tamil Actor Vishal marriage Tamil Actor Vishal girlfriend
Advertisment