कौन हैं Srikanth Bolla? जिनकी लाइफ पर बनी है बॉलीवुड फिल्म, बने शार्क टैंक इंडिया के नए जज

Who is Srikanth Bolla: हम बात करने जा रहे हैं, शार्क टैंक इंडिया के नए जज कि जो दृष्टिहीन हैं यानी देख नहीं सकते हैं. वहीं, इनकी लाइफ पर बॉलीवुड की फिल्म भी बन चुकी है. चलिए जानते है, इनके बारे में.

author-image
Sezal Thakur
New Update
srikanth

Image Source- Social Media

Who is Srikanth Bolla: टीवी का फेमस शो 'शार्क टैंक इंडिया' एक बार फिर बिजनेस के नए-नए आइडियाज और कॉन्सेप्ट, इन्वेस्टमेंट और आंत्रप्रेन्योर से रूबरू करवाने के लिए आने वाला है. इस शो में नए कारोबारी अपने आइडियाज पेश करते हैं और शो के जजों से निवेशक के तौर पर पैसा पाने की कोशिश करते हैं. इस शो में अब गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी जज के तौर पर नजर आने वाले हैं. यानी वह भी नए आइडिया में पैसा निवेश करते दिखेंगे. इसके अलावा एक और शख्स है, जो इस बार शार्क टैंक इंडिया के नए जज बने हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि ये शख्स  दृष्टिहीन हैं यानी देख नहीं सकते हैं. वहीं, इनकी लाइफ पर बॉलीवुड की फिल्म भी बन चुकी है. चलिए जानते है. इनके बारे में.

Advertisment

कौन हैं  शार्क टैंक इंडिया के नए जज?

हम बात करने रहे हैं श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) के बारे में, जो बहुत बड़े कारोबारी हैं. श्रीकांत बोलांट इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं. ये कंपनी नेचुरल पत्तों और रीसाइकल पेपर से इको फ्रेंडली डिस्पोजिबल प्रोडक्ट्स बनाती है. उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रुपये का है. हैरान करने वाली बात यह है कि श्रीकांत  देख नहीं सकते हैं  और इसके बावजूद भी उनका नाम फोर्ब्स मैगजीन के 30 अंडर 30 एशिया में शामिल है. श्रीकांत आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर के रहने वाले हैं, जो पैदाइश दिव्यांग हैं. उनका परिवार  खेती बाड़ी करके गुजारा किया करता था, लेकिन श्रीकांत को पढ़ाई में दिलचस्पी थी और उन्होंने 10वीं के बाद 12वीं साइंस साइड से की. हालांकि जब उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी तो उन्होंने केस दायर किया थी, जिसके बाद उन्हें  इस विषय में पढ़ाई करने की अनुमति मिली. 

12वीं के बाद श्रीकांत बोला ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैनेजमेंट साइंस की डिग्री हासिल की है. वह ये डिग्री लेने वाले पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट बने. वहीं, उनकी बिजनेस की बात करें तो उनकी कंपनी का सालाना कारोबार 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जाता है. वहीं,  उनकी  कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है. बता दें, श्रीकांत बोला के नाम पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म का नाम श्रीकांत (Srikanth) है, जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao)  लीड रोल में नजर आए हैं. 

श्रीकांत ने कही ये बात

वहीं, अब शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के नए जज बनने पर श्रीकांत ने अपना अनुभव शेयर किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'मुझे शार्क टैंक इंडिया में शार्क बनने का अवसर मिला. सेट पर होने से मुझे एहसास हुआ कि सपने सिर्फ सोचने वालों के लिए नहीं होते- वे काम करने वालों के लिए होते हैं! पैनल में इन सभी सफल उद्यमियों से मिलना बहुत मजेदार था. सच कहूं तो शार्क टैंक इंडिया की वजह से भारत में उद्यमिता को बहुत बढ़ावा मिला है. मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद शार्क टैंक इंडिया - यह तो बस शुरुआत है!'

श्वेता बच्चन क्यों रहती हैं बिजनसमैन पति से दूर? क्या सोचकर बिग बी की बेटी ने लिया कपूर खानदान से दूर रहने का फैसला

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi film Srikanth latest news in Hindi shark tank india srikanth bolla latest entertainment news Who Is Srikanth Bolla Srikanth मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment