कौन है संजय कपूर की पहली पत्नी? जो सौतन करिश्मा के भाई रणबीर कपूर को भी कर चुकी हैं डेट

Sunjay Kapur First Wife Dated Ranbir Kapoor: संजय कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि करिश्मा कपूर से पहले संजय की एक और पत्नी थी.

Sunjay Kapur First Wife Dated Ranbir Kapoor: संजय कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि करिश्मा कपूर से पहले संजय की एक और पत्नी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is Sanjay Kapoor first wife she dated soutan Karisma Kapoor brother Ranbir Kapoor know  details

Sunjay Kapur First Wife Dated Ranbir Kapoor

Sunjay Kapur First Wife Dated Ranbir Kapoor: बीते दिन एक बेहद दुखद खबर सामने आई. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और जाने माने बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 53 साल के थे. वहीं संजय कपूर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, पर्सनल लाइफ और हाई-प्रोफाइल रिश्तों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते थे. वहीं ऐसे कई लोग हैं, जो संजय कपूर की पहली पत्नी के बारे में नहीं जानते हैं. तो चलिए हम आपको इस खबर में उनकी पहली पत्नी के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

संजय कपूर की पहली पत्नी

संजय कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि करिश्मा कपूर से पहले संजय की पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी.दो नों ने 1996 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और 2000 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद संजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता भी कुछ सालों बाद टूट गया. वहीं इसके बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की, जो उनकी तीसरी पत्नी बनीं.

कौन हैं नंदिता महतानी?

आपको बता दें, नंदिता महतानी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और ग्लैमर और बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनका गहरा नाता रहा है. जी हां, वो एक्टर रणबीर कपूर और डीनो मोरिया के साथ भी रिश्ते में रह चुकी हैं. इसके अलावा, साल 2021 में एक्टर विद्युत जामवाल के साथ उनकी सगाई की खबरें आई थीं, जिसे खुद एक्टर ने कंफर्म किया था. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं नंदिता का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी प्रोफेशनल कनेक्शन रहा है. वो विराट के लिए स्टाइलिंग और डिजाइनिंग का काम कर चुकी हैं.

करिश्मा और नंदिता के रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं

तलाक के बाद भी नंदिता महतानी और संजय कपूर के बीच दोस्ताना संबंध बने रहे. खास बात ये है कि करिश्मा कपूर के साथ भी नंदिता का व्यवहार अच्छा रहा. हाल ही में उन्हें करिश्मा के कजिन आदर जैन की संगीत सेरेमनी में स्पॉट किया गया था, जहां वो करण जौहर के साथ पोज देती नजर आईं थी.

इसके अलावा, एक बार रणबीर कपूर ने ये भी खुलासा किया था कि उनका नंदिता महतानी पर एक समय में क्रश था, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. वहीं आज नंदिता महतानी एक सफल फैशन डिजाइनर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: संजय कपूर की एक छोटी सी मधुमक्खी ने ले ली जान, करिश्मा के एक्स हसबैंड की मौत की असल वजह आई सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sunjay kapur priya sachdev Sunjay Kapur death karishma kapoor husband sunjay kapur Sunjay Kapur First Wife Dated Ranbir Kapoor Sunjay Kapur First Wife Nandita Mahtani
      
Advertisment