Ahaan Panday Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) के परिवार की चारों ओर चर्चा हो रही है. अनन्या के बाद पांडे फैमिली से अहान पांडे ने फिल्मों में डेब्यू किया और वो बॉलीवुड में छा गए हैं. अहान की फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. सिर्फ दर्शक ही नहीं, इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें मिल रही हैं. एक तरफ अहान पांडे की एक्टिंग की लोग रीफ कर रहे हैं. तो दूसरी तरउ लोग उनके परिवार के बारे में भी जानना चाह रहा हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं अहान के पैरेंट्स और क्या करते हैं. वहीं, उनका शाहरुख खान से क्या रिश्ता है.
कौन हैं अहान के पैरेंट्स?
अहान पांडे के पिता आलोक शरद पांडे जिन्हें चिक्की पांडे (Chikki Panday) के नाम से जानते हैं, एक्टर चंकी पांडे के छोटे भाई हैं. चिक्की एक सफल बिजनेसमैन हैं. वो 'अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग' नाम के NGO के फाउंडिंग मेंबर हैं. इसके अलावा चिक्की इस्पात उपभोक्ता परिषद और संचार मंत्रालय की टेलीफोन सलाहकार समिति सहित सरकारी सलाहकार निकायों के सदस्य भी हैं. वहीं, अहान कि मां डियाने (Deanne Panday) ने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू हुआ था. लेकिन वो एक जानी-मानी फिटनेस एक्सपर्ट और ऑथर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों को ट्रेन किया है.
शाहरुख खान से है गहरा नाता
अहान पांडे के पिता चिक्की और शाहरुख खान के बीच गहरी दोस्ती है और ये आज की नहीं सालों पुरानी है. जब किंग खान ने अपने किरयर की शुरुआत की थी और दिल्ली से मुंबई आए थे, तब उन्होंने शुरुआती दिनों में कुछ समय चिक्की पांडे के घर पर बिताए थे. इसके बाद जब एक बार किंग खान कानूनी विवाद में पड़े थे तो तब चिक्की ने ही उनकी जमानत करवाई थी. चिक्की के बड़े भाई चंकी ने भी इस बारे में बताया था कि शाहरुख मुंबई में आए थे चिक्की उनके पहले दोस्त बने थे और वो गौरी के अंदर उनके घर आया करते थे. वहीं, साल 2008 में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की दूरी को कम करने में भी चिक्की का बड़ा हाथ है.
ये भी पढ़ें- अहान पांडे ही नहीं, 'सैयारा' से कश्मीर के रहने वाले दो नए स्टार्स ने भी बॉलीवुड में किया डेब्यू
ये भी पढ़ें- पति रणबीर के 'राम' बनने के बाद 'सीता' बनेंगी आलिया भट्ट, ये सुपरस्टार बनेंगे एक्ट्रेस के 'रघुवीर'