अहान पांडे ही नहीं, 'सैयारा' से कश्मीर के रहने वाले दो नए स्टार्स ने भी बॉलीवुड में किया डेब्यू

Saiyaara: क्या आपको पता है कि अहान पांडे ही नहीं, मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से कश्मिर के रहने वाले 2 नए स्टार्स ने भी डेब्यू किया है. चलिए जानते हैं.

Saiyaara: क्या आपको पता है कि अहान पांडे ही नहीं, मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से कश्मिर के रहने वाले 2 नए स्टार्स ने भी डेब्यू किया है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Faheem Abdullah Arslan Nizami

Faheem Abdullah Arslan Nizami Photograph: (Social Media)

Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा लोगों का खूब पसंद आ रही है और ये सिनेमघरों में धमाल मचा रही है.  फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं और इसने अपना पूरा बजट निकाल लिया है. फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनके साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अहान ही नहीं, इस फिल्म से कश्मिर के रहने वाले 2 नए स्टार्स ने भी डेब्यू किया है. चलिए जानते हैं.

कश्मीरी बॉयज का डेब्यू

Advertisment

दरअसल, ये डेब्यू एक्टिंग में नहीं म्यूजिक में हुआ है.  'सैयारा' के टाइटल ट्रैक के साथ कश्मीर के रहने वाले फहीम अब्दुल्ला (Faheem Abdullah) और अर्सलान निजामी (Arslan Nizami) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी के बारे में तनिष्क बागची ने बताया था.  फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी के बारे में मोहित सूरी ने कहा था- 'ये दोनों दो बेहद टैलेंटेड कंपोजर और सिंगर है. मैं तनिष्क बागची का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे फहीम और अर्सलान से मिलवाया'

लोगों को बेहद पसंद आ रहा गाना

बता दें, मोहित सूरी सैयार की एलबम के लिए पिछले 5 साल से तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया था कि उन्हें नए कंपोजर्स, गायकों से मिलना और उनकी धुनों को इकट्ठा करना बहुत पसंद है. इसलिए उन्होंने सैयारा के लिए भी कुछ ऐसा ही किया. सैयारा का टाइटल गाने के बोल इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने लिखे हैं. इसका म्यूजित तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi), फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजा ने मिलकर दिया है वहीं, इसे फहीम अब्दुल्ला ने गाया है. ये गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और अब तक इसे यूट्यूब पर 72 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की बात करें तो ये सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने तीन दिन में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- पति रणबीर के 'राम' बनने के बाद 'सीता' बनेंगी आलिया भट्ट, ये सुपरस्टार बनेंगे एक्ट्रेस के 'रघुवीर'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Faheem Abdullah Arslan Nizami saiyaara song Saiyaara Film Saiyaara
Advertisment