/newsnation/media/media_files/2025/05/21/fIIfUjb3xnKPOqV845Mw.jpg)
Ruchi Gujjar
Ruchi Gujjar Cannes 2025: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सेलेब्स अपने लुक्स से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हसीना के लुक की खूब चर्चा हो रही है, जिसका नाम रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) है. रुचि कान्स के रेड कार्पेट में राजस्थानी ब्राइडल लुक में उतरीं तो लोगों की निगाहें उन पर टिकी रह गई. खासकर हसीना ने अपने गले में जो ज्वेलरी पहनी थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी की फोटो से सजाया गया था, जिसे देख लोग हैरान रह गए. अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये रुचि गुज्जर हैं कौन और उन्होंने क्यों पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहना. तो चलिए जानते हैं.
क्यों पहना पीएम की फोटो वाला नेकलेस?
कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोग तब हैरान रह गए जब राजस्थान की रुचि गुज्जर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो वाला नेकलेस पहने दिखीं. वहीं, इब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक इंटरव्यू में रुचि ने इस नेकलेस को पहनने के बारे में कहा- 'मैं क्योंकि गुर्जर परिवार से हूं, तो वहां महिलाओं को इस फील्ड में आने की इजाजत नहीं होती है, जहां में काम कर रही हूं. मुझे यहां तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मैंने ये नेकलेस इसलिए पहना क्योंकि मैं प्रधानमंत्री को इज्जत देना चाहती थीं, उनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है. यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है, ये ताकत, दूरदर्शिता और विश्व स्तर पर भारत के उभरने का प्रतीक है.'
कौन हैं रुचि गुज्जर?
राजस्थान की रहने वाली रुचि गुज्जर एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस हैं.जयपुर से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद वो मुंबई आ गई थी और मॉडलिंग कर रही हैं. साल 2023 में उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया. रुचि ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिनके नाम जब तू मेरी न सही और हेली में चोर हैं. यूट्यूब पर रिलीज हुए इन गानों पर मिलियंस में व्यूज और लाइक है. बता दें, सोशळ मीडिया पर रुचि काफी एक्टिव रहती हैं और उनके करीब 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी को हर कदम पर कॉपी करती हैं जान्हवी कपूर, कान्स डेब्यू में भी मम्मी जैसा लुक किया रिक्रिएट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us