कौन हैं जान्हवी और खूशी के होने वाले जीजा जी रोहन ठक्कर? जिनसे बहन अंशुला कपूर करेंगी शादी

Anshula Kapoor Fiance Rohan Thakkar: अर्जुन कपूर, जान्हवी और खुशी की बहन अंशुला ने रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि उनका होने वाला पति कौन है?

Anshula Kapoor Fiance Rohan Thakkar: अर्जुन कपूर, जान्हवी और खुशी की बहन अंशुला ने रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि उनका होने वाला पति कौन है?

author-image
Sezal Thakur
New Update
anshula

Anshula Kapoor

Anshula Kapoor Fiance Rohan Thakkar: फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर, जान्हवी और खुशी की बहन अंशुला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले अंशुला को करण जौहर के शोद ट्रेटर्स में देखा गया. वहीं, अब अंशुला ने अपने  लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) के साथ सगाई कर ली है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि उनका होने वाला पति कौन है, क्या करता है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

कौन हैं अंशुला के होने वाले? 

बोनी कपूर के होने वाले दामाद और जान्हवी, खुशी के जीजा जी रोहन ठक्कर एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. रोहन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स किया है. रोहन सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉपी राइटिंग का काम भी करते हैं. रोहन ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'द नोबलिस्ट' (The Novelist) का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. फिलहाल रोहन ठक्कर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं.  

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी?

अंशुला कपूर ने अपनी और रोहन की सगाई की तस्वीरें शेयर कर लव स्टोरी के बारे में बताया. साल 2022 में दोनों की मुलाकात एक ऐप के जरिए हुई थी. पहली बार दोनों ने 5 घंटों तक लगातार बात की थी. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और अब करीब ढाई साल तक डेट करने के बाद ये कपल शादी करने जा रहा है. हालांकि अंशुला और रोहन कब शादी करेंगे, इसे लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन अर्जुन कपूर से लेकर जान्हवी और खुशी अपनी बहन की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इन सभी ने अंशुला और रोहन पर प्यार बरसाया है. 

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी शहनाई, Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई

janhvi Kapoor Arjun Kapoor Khushi Kapoor Anshula Kapoor rohan thakkar rohan thakkar anshula kapoor
      
Advertisment