/newsnation/media/media_files/2025/07/04/anshula-kapoor-2025-07-04-09-59-25.jpg)
Anshula Kapoor
Arjun Kapoor Sister Got Engaged: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का पिछले साल मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हो गया था और एक्टर अब सिंगल हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच एक्टर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को उनका हमसफर मिल गया है और वो अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) के साथ सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है. वहीं, बहन के लिए अर्जुन ने इमोशनल नोट लिखा है.
अंशुला को बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने को उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर ने शादी के लिए प्रपोज किया. अंशुला ने सगाई की फोटोज शेयर की, जिसमें रोहन ने घुटनों के बल बैठकर अंशुला को बेहद रोमांटिक अंदाज में एंगेजमेंट रिंग पहनाई. अंशुला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. ये सब शुरू हुआ मंगलवार दोपहर 1:15 बजे, जब अचानक हमारी बात शुरू हुई, वो बातचीत सुबह 6 बजे तक चलती रही और तभी ऐसा महसूस हुआ कि कुछ खास शुरू हुआ है. तीन साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क में, सेंट्रल पार्क के एक महल के सामने, उसने मुझे ठीक उसी समय 1:15 बजे (IST) प्रपोज किया. जैसे उस पल के लिए पूरी दुनिया थम गई हो.'
बहन के लिए इमोशनल हुए अर्जुन
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी बहन की सगाई पर इमोशनल हो एग. उन्होंने अंशुला और रोहन को बधाई देते हुए लिखा- 'मेरी जिंदगी ने उसे हमेशा के लिए पा लिया. अंशुला और रोहन कामना करता हूं कि आप दोनों हमेशा ऐसे ही खुश रहेंगे. आज मां की कुछ ज्यादा याद आ रही है. आप दोनों को प्यार.' वहीं, बड़ी बहन अंशुला की इंगेजमेंट पर जाह्नवी और खुशी ने भी पोस्ट शेयर किया. जाह्नवी ने लिखा- 'मेरी बहन की सगाई हो गई है. यही सबसे अच्छा होना था, सबसे अच्छा ही हुआ.'वहीं खुशी ने कहा - 'मेरी बहन शादी करने जा रही है. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं.'
ये भी पढ़ें- शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी का हुआ ऐसा हाल, 6 दिन बाद पत्नी के लिए लिखा इमोशनल नोट