आखिर कौन हैं राधिका सुब्रमण्यम? जिनकी सोशल मीडिया पर अचानक हो रही इतनी चर्चा

Who is Radhika Subramaniam: वर्चुअल दुनिया में एक नई और अनोखी ट्रैवल इंफ्लुएंसर सामने आई हैं राधिका सुब्रमण्यम जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हैं.

Who is Radhika Subramaniam: वर्चुअल दुनिया में एक नई और अनोखी ट्रैवल इंफ्लुएंसर सामने आई हैं राधिका सुब्रमण्यम जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is Radhika Subramaniam Who is being discussed so much on social media suddenly know here

Who is Radhika Subramaniam

Who is Radhika Subramaniam: दुनिया घूमना हर किसी का सपना होता है, लेकिन यह सपना पूरा करने के लिए अच्छे-खासे पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया के जरिए ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स की नजरों से अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं. अब इसी वर्चुअल दुनिया में एक नई और अनोखी ट्रैवल इंफ्लुएंसर सामने आई हैं राधिका सुब्रमण्यम, जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हैं. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना. चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

कौन है राधिका सुब्रमण्यम?

राधिका सुब्रमण्यम भारत की पहली AI-जनरेटेड ट्रैवल इंफ्लुएंसर हैं. वो अंग्रेजी और तमिल भाषा में कंटेंट बनाकर भारत के अलग-अलग राज्यों की सैर कराती हैं. अपने वर्चुअल टूर में राधिका वहां की संस्कृति, ऐतिहासिक कहानियां और रोचक तथ्यों को लोगों के सामने पेश करती हैं. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि उन्हें इन जगहों पर जाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ते वो पूरी तरह वर्चुअल हैं लेकिन उनका कंटेंट लग्जरी ट्रैवल जैसा फील देता है.

जनरेशन Z पर खास फोकस

बता दें, राधिका को Collective Artists Network ने तैयार किया है. वह एक सोलो ट्रैवलर के रूप में सामने आती हैं, जो खासकर जनरेशन Z यानी आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं. युवा वर्ग आजकल स्वतंत्र रूप से घूमना पसंद करता है, और राधिका उन्हें इसी के लिए प्रेरित करती हैं. कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO के मुताबिक, राधिका को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे वो कोई पुरानी दोस्त हो. वह आज़ाद ख्यालों वाली है, दुनिया घूमने में विश्वास रखती है और एक दिल से कहानी सुनाने वाली शख्सियत की तरह लोगों से जुड़ती है.

क्या होते हैं AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर?

AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर पूरी तरह से कंप्यूटर द्वारा बनाए गए वर्चुअल कैरेक्टर्स होते हैं. इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों से डिज़ाइन किया जाता है. इनका चेहरा, आवाज, हाव-भाव और अंदाज इंसानों की तरह होता है. ये सोशल मीडिया पर घूमने से जुड़ी जानकारियां, टिप्स और ट्रैवल गाइड्स शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर? जो बन सकते हैं आईपीएल संसेशन काव्य मारन के पति, करोड़ों में है नेट वर्थ

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Who is Radhika Subramaniam AI Travel Influencer Radhika Subramaniam AI Generated Travel Ambassador
      
Advertisment