/newsnation/media/media_files/2025/06/14/9wWljO1zxfHRQ2IDiENA.jpg)
Kavya Maran and Anirudh Ravichander
Kavya Maran and Anirudh Ravichander: साउथ सिनेमा के सबसे होनहार म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, और इसकी वजह है IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अनिरुद्ध रविचंदर और काव्या मारन जल्द शादी कर सकते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर?
काव्या और अनिरुद्ध एक साल से कर रहे डेटिंंग!
दरअसल, 'रेडिट' पर एक यूजर ने दावा किया है कि 34 के अनिरुद्ध और 32 की काव्या एक साल से रिलेशन में हैं. यह भी कि उन्होंने दोनों को लास वेगास में एकसाथ देखा है. आपको बता दें कि अनिरुद्ध इस वक्त साउथ के सबसे सुपरहिट म्यूजिक कम्पोजर्स में से हैं. वह साउथ के सुपरस्टार एक्टर रवि राघवेंद्र और शास्त्रीय नृत्यांगना लक्ष्मी के बेटे हैं.
अनिरुद्ध ने ही दिया था 'जवान' का म्यूजिक
रजनीकांत से कमल हासन, थलपति विजय, महेश बाबू और Jr NTR की फिल्मों में धूम मचाने वाले अनिरुद्ध ने ही शाहरुख की 'जवान' का म्यूजिक कम्पोज किया था. वहीं ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि अनिरुद्ध और रजनीकांत रिश्तेदार हैं. दरअसल, सुपरस्टार की पत्नी लता, अनिरुद्ध की मौसी हैं. वहीं उनके परदादा के. सुब्रमण्यम 1930 के दशक में फिल्म निर्माता थे.
'व्हाई दिस कोलावेरी डी' था पहला गाना
बता दें, चेन्नई में 16 अक्टूबर 1990 को पैदा हुए अनिरुद्ध ने करियर का पहला गाना 2012 में 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' कम्पोज किया था. इस गाने को धनुष ने गाया था और ये बात बताने कि जरूरत तो बिलकुल भी नहीं है कि इस गाने की कितनी पॉपुलेरिटी है. जी हां, ये गाना खूब हिट हुआ था और आज भी लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं.
अनिरुद्ध रविचंदर की नेट वर्थ
वहीं बात करें अनिरुद्ध रविचंदर की नेट वर्थ के बारे में, तो कथित तौर पर उनकी 50 करोड़ की नेट वर्थ है. वहीं अनिरुद्ध ने 'कैथी', 'जेलर', 'वेट्टेयन', 'देवरा', 'मास्टर', 'लियो' जैसी फिल्मों के लिए बंपर हिट गाने बना चुके हैं. बता दें, दो फिल्मफेयर साउथ और 10 SIIMA अवॉर्ड जीत चुके अनिरुद्ध ने लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से पियानो सीखा. वहीं उनके पास साउंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी है.
ये भी पढ़ें: इस मूवी की तरह संजय कपूर की एक मक्खी ने ली जान, एक छोटे से जीव ने कैसे मचाया तहलका, देखें इस फिल्म में