Who Is Khushi Mukherjee: इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम है, वो किसी और का नहीं, बल्कि खुशी मुखर्जी का है. जी हां, अपने बोल्ड आउटफिट्स और बयानों को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. वहीं हाल ही में खुशी को लेकर फलक नाज, जरीन खान और शिव ठाकरे जैसे सेलेब्रिटीज ने भी आलोचना की है. उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसमें कई लोग उनके स्टाइल को अश्लील और बेशर्मी भरा बता रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं खुशी मुखर्जी?
कौन हैं खुशी मुखर्जी?
आपको बता दें कि खुशी मुखर्जी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एमटीवी के लोकप्रिय रियलिटी शोज स्पिल्ट्सविला 10 और लव स्कूल 3 से पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें तमिल फिल्म अंजल थुरई और तेलुगू फिल्में डोंगा प्रेमा तथा हार्ट अटैक शामिल हैं. वहीं खुशी ने हिंदी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है.
टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम
वहीं खुशी ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखा है. उन्हें सब टीवी के शो बालवीर रिटर्न्स और &TV के कहत हनुमान जय श्री राम जैसे धार्मिक शो में देखा जा चुका है. इसके अलावा, वो कुछ एडल्ट थीम पर आधारित डिजिटल वीडियोज में भी नजर आई हैं, जैसे गांडू, नूरी, स्ट्रेंजर और जंगल से दंगल.
विवादों में क्यों हैं?
हाल के समय में खुशी का फैशन सेंस काफी बोल्ड और कंट्रोवर्शियल रहा है. पहले जहां वो साधारण कपड़ों में नजर आती थीं, अब वो खुले और अश्लील माने जाने वाले लिबास में दिखती हैं. इसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. हालांकि, खुशी ने अपनी आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेज से प्रेरित हैं और उनकी तरह ही फैशन को एक्सप्लोर कर रही हैं. उन्होंने अपने पहनावे को सही ठहराया और कहा कि हर इंसान को अपनी पसंद का पहनावा चुनने का हक है.
नेट वर्थ और कमाई
खुशी का कहना है कि वो एक बंगाली ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय खुशी की नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है. एक इंटरव्यू में खुशी ने दावा किया था कि उन्होंने सिर्फ दो महीने के अंदर एक ऐप के जरिए 10 करोड़ रुपये कमाए थे. उन्होंने यह भी साफ किया कि उस ऐप पर उन्होंने कोई अश्लील कंटेंट नहीं डाला था. खुशी के अनुसार, एक विदेशी यूजर ने उस ऐप पर 4-5 बार विजिट किया था और करीब 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें: संस्कारी दुल्हन बन छा गईं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल