/newsnation/media/media_files/2025/07/02/bhojpuri-queen-rani-chatterjee-became-cultured-bride-her-latest-video-viral-on-social-media-2025-07-02-16-46-39.jpg)
Rani Chatterjee Latest Video
Rani Chatterjee Latest Video: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. रानी बीते कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से भोजपुरी फिल्म जगत में एक मजबूत पहचान बनाई है. जी हां, आज की नई एक्ट्रेसेस भी रानी की तरह मुकाम हासिल करने का सपना देखती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी रानी चटर्जी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी तस्वीरें और वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है, जो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
फैंस को रानी ने दी ट्रीट
दरअसल, हाल ही में रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पीली साड़ी पहनकर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रानी के ठुमकों ने यूपी-बिहार के फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वाह रानी जी, आप सबसे बेहतरीन हैं.' साथ ही दूसरे फैन ने लिखा, 'रानी चटर्जी भोजपुरी की नंबर 1 एक्ट्रेस हैं.'
ओटीटी पर भी दिखा रानी का जलवा
बता दें कि फिल्मों के साथ-साथ रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज 'मस्तराम' में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला. रानी अपनी बोल्डनेस और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, और कई अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.
अब तक रानी ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. फिलहाल रानी चटर्जी कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.