Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके लाडले बेटे अभिषेक बच्चन को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना किसी भी सिनेप्रेमी के लिए एक खास अनुभव होता है. लेकिन इस जोड़ी के पीछे एक ऐसी कहानी छिपी है, जिसमें एक पिता का अपने बेटे की एक्टिंग को लेकर असंतोष और सख्त रवैया छिपा हुआ था. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने इस अनुभव को शेयर किया है, जो उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
जब ‘युवा’ पर अभिषेक को नहीं मिली तारीफ
आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि साल 2004 में सिंगापुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स में मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ‘युवा’ का प्रीमियर हुआ. अभिषेक के मुताबिक, ये पहला मौका था जब उन्हें लगा कि उन्होंने बतौर अभिनेता कुछ खास किया है. फिल्म खत्म होने के बाद दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर ने खड़े होकर उनकी तारीफ की, और दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. वहीं उनकी मां जया बच्चन की आंखों में खुशी के आंसू थे.
लेकिन पिता अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग थी. उन्होंने बस इतना कहा, 'बाद में बात करेंगे.' हालांकि, वो बातचीत कभी नहीं हुई. इसके बजाय, कुछ समय बाद एक शो ‘कॉफी विद करण’ में अमिताभ ने कहा कि उन्हें ‘युवा’ में अभिषेक की एक्टिंग कुछ खास नहीं लगी.
‘सरकार’ फिल्म की शूटिंग और पहला सख्त फीडबैक
उसी साल 2004 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ की शूटिंग शुरू हुई, जहां पहली बार पिता-बेटे स्क्रीन पर आमने-सामने आए. अभिषेक ने बताया कि पहले ही दिन वह बेहद घबराए हुए थे. उन्हें बस एक साधारण डायलॉग 'जी' कहना था, लेकिन वो इतना नर्वस हो गए कि कांपने लगे.
पहला शॉट पूरा होते ही अभिषेक वैनिटी वैन में भाग गए ताकि पिता से सामना न हो. लेकिन अमिताभ बच्चन खुद वहां आए और कहा कि वो दोनों साथ घर चलेंगे. पूरे रास्ते गाड़ी में खामोशी छाई रही. घर पहुंचने के बाद, जब बाकी लोग बाहर चले गए, तो अमिताभ ने कहा, 'इसी लिए मैंने इतनी मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया-लिखाया? तुम्हें ठीक से डायलॉग बोलना भी नहीं आता.' अभिषेक ने कहा कि ये सुनकर उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो.'
समय के साथ बदला रिश्ता
हालांकि, अमिताभ के ये शब्द उस वक्त अभिषेक के लिए कठोर थे, लेकिन आज वो मानते हैं कि पिता की वह आलोचना उनके करियर को निखारने में मददगार साबित हुई. 'सरकार' फिम बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके दो सीक्वल भी बनाए गए. धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटे की सराहना करना भी शुरू किया जो पहले बेहद दुर्लभ था.
वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि अब जब उनके पिता 83 वर्ष के हो चुके हैं, तो वे अपना प्यार खुलकर जताते हैं. उन्हें यह भी महसूस होता है कि उनके पिता की आलोचना उनके भले के लिए थी.
ये भी पढ़ें: सिर्फ कुर्ता पहनने पर ट्रोल हुई खुशी मुखर्जी ने अब खुद को बताया ब्राह्मण, कैमरे के सामने पढ़ी हनुमान चालीसा