Khushi Mukherjee Chants Hanuman Chalisa: सोशल मीडिया पर इन दिनों चारों ओर एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी छाई हुई हैं. अक्सर छोटे-छोटे कपड़ों में हसीना को स्पॉट किया जाता है. लेकिन इस बार अपने नए लुक की वजह से खुशी बुरी फंस गई है. पहले तो हसीना को पैपराजी ने ही लताड़ लगाई कि वो इस तरह से कपड़े पहनकर ना आए. वहीं, कई स्टार्स भी उनके कपड़ों को देख भड़क उठे. वहीं, अब ट्रोल होने पर खुशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में बात करती दिखीं.
भारतीय संस्कृति पर बोलीं खुशी
खुशी मुखर्जी ने ट्रोलिंग के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भक्ति में डूबी नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं बस यह बताना चाहती थी कि सिर्फ इसलिए कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने भारतीय संस्कृति को भुला दिया है. बचपन से मैं एक बंगाली ब्राह्मण फैमिली में पली-बढ़ी हूं तो मुझे हर चीज का थोड़ा-बहुत नॉलेज तो जरूर है. मैं सभी के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने जा रही हूं.' फिर हसीना ने मोबाइल पर हनुमान चालीसा चलाई, और पीछे से खुद भी पढ़ने लगी.
सपोर्टर्स को लेकर कही ये बात
खुशी ने अपनी वीडियो में आगे कहा- 'यह करने से, मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहती थी. मुझे पता है कि लोग अभी भी मेरे बारे में बहुत सारी बुरी बातें कहेंगे और मुझे ट्रोल करेंगे. लेकिन मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि क्योंकि मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब ये नहीं कि मै अपने कल्चर भूल गई हूं. खुशी ने इस दौरान कैप्शन में लिखा कि ये उनके सभी सपोर्टर्स के लिए है!' वहीं, खुशी का ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोग उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब ये विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है.'
ये भी पढ़ें- 'बात ही नहीं करूंगा', Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी पर सुनील शेट्टी ने क्यों कही ये बात?