कौन है Khushi Mukherjee? जिसने सुर्यकुमार यादव पर लगाया मैसेज करने का आरोप, बोल्ड लुक की वजह से है फेमस

Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर खुशी मुखर्जी ने मैसेज करने का आरोप लगाया है. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में-

Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर खुशी मुखर्जी ने मैसेज करने का आरोप लगाया है. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Khushi Mukherjee-Suryakumar

Khushi Mukherjee-Suryakumar Photograph: (Suryakumar-Khushi Mukherjee(Instagram))

Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. क्रिकेटर का उनकी पत्नी देविशा शेट्टी संग प्यार अक्सर लोगों को देखने को मिलता है. सूर्या ने कई बार कहा है कि उनके करियर में देविशा का सपोर्ट काफी रहा है. लेकिन इस समय सूर्य एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी की वजह से चर्चा में आ गए हैं. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पर आरोप लगाए हैं वह उन्हें मैसेज करते थे. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि खुशी कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

Advertisment

क्रिकेटर पर लगे संगीन आरोप

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने हाल ही में एक न्यूज चैनल से बातचीत में सूर्यकुमार यादव पर कई संगीन आरोप लगाए. खुशी ने कहा- 'बहुत सारे क्रिकेटर्स मेरे पीछे थे. सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज करते थे. शायद अभी हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती. मुझे किसी के साथ जुड़ना भी नहीं है. मुझे लिंकअप मेरे साथ पसंद भी नहीं है. असल में कोई लिंकअप ही नहीं है.' खुशी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में क्रिकेटर का कोई बयान सामने नहीं आया है.

कौन है खुशी मुखर्जी?

खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. वो अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. खुशी जब भी फटी जींस और रिवीलिंग टॉप पहनकर स्पॉट की जाती है, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है. कोलकाता में 24 नवंबर 1996 को जन्म खुशी ने साल 2013 में तमिल फिल्म 'अंजल थुराई' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'डोंगा प्रेमा' और 'हार्ट अटैक' में भी काम किया. इसके अलावा खुशी ने हिंदी फिल्म 'श्रृंगार' और शो लव स्कूल 3 और एमटीवी स्पिट्सविला में भी हिस्सा लिया था. लेकिन काम से ज्यादा वो अपेन लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- New Year Eve Films: 'ये जवानी है दीवानी' से 'हैप्पी न्यू ईयर तक', इन फिल्मों में मनाया गया न्यू ईयर ईव का जश्न, OTT पर यहां देखें

SURYAKUMAR YADAV khushi mukherjee
Advertisment