/newsnation/media/media_files/2025/12/31/khushi-mukherjee-suryakumar-2025-12-31-11-11-33.jpg)
Khushi Mukherjee-Suryakumar Photograph: (Suryakumar-Khushi Mukherjee(Instagram))
Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. क्रिकेटर का उनकी पत्नी देविशा शेट्टी संग प्यार अक्सर लोगों को देखने को मिलता है. सूर्या ने कई बार कहा है कि उनके करियर में देविशा का सपोर्ट काफी रहा है. लेकिन इस समय सूर्य एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी की वजह से चर्चा में आ गए हैं. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पर आरोप लगाए हैं वह उन्हें मैसेज करते थे. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि खुशी कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
क्रिकेटर पर लगे संगीन आरोप
एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने हाल ही में एक न्यूज चैनल से बातचीत में सूर्यकुमार यादव पर कई संगीन आरोप लगाए. खुशी ने कहा- 'बहुत सारे क्रिकेटर्स मेरे पीछे थे. सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज करते थे. शायद अभी हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती. मुझे किसी के साथ जुड़ना भी नहीं है. मुझे लिंकअप मेरे साथ पसंद भी नहीं है. असल में कोई लिंकअप ही नहीं है.' खुशी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में क्रिकेटर का कोई बयान सामने नहीं आया है.
कौन है खुशी मुखर्जी?
खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. वो अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. खुशी जब भी फटी जींस और रिवीलिंग टॉप पहनकर स्पॉट की जाती है, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है. कोलकाता में 24 नवंबर 1996 को जन्म खुशी ने साल 2013 में तमिल फिल्म 'अंजल थुराई' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'डोंगा प्रेमा' और 'हार्ट अटैक' में भी काम किया. इसके अलावा खुशी ने हिंदी फिल्म 'श्रृंगार' और शो लव स्कूल 3 और एमटीवी स्पिट्सविला में भी हिस्सा लिया था. लेकिन काम से ज्यादा वो अपेन लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us