/newsnation/media/media_files/2026/01/06/vidyut-karan-2026-01-06-13-29-11.jpg)
Vidyut-Karan Photograph: (Karan Malik (Instagram))
Who is Karan Malik: आज के समय में अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आपको पॉपुलर होने से कोई नहीं रोक सकता. इसका एक उदाहरण, हरियाणा के जाने-माने स्टंट मैन करण मलिक हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े सेलेब्स के लाखों फैंस होते हैं. लेकिन हरियाणा के स्टंट मैन के तो बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फैन है. जी हां, एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) करण के स्टंट के फैन है और दोनों को कई मौके पर साथ भी देखा गया है. इस बीच अब करण के हाथ बॉलीवुड की फिल्म भी लग गई है, ऐसे में जानते हैं कौन हैं करण और कैसे ये फेमस हुए.
कौन हैं करण मलिक?
हरियाणा के पानीपत के छोटे से गांव रिसालू के रहने वाले करण मलिक (Karan Malik) एक जाने-माने स्टंटमैन हैं. करण खतरनाक स्टंट बखूबी से कर लेते हैं. लेकिन करण के पिता उन्हें इंस्पेक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन करण को स्टंट का शौक था. करण ने खुद एक बार बताया था कि वो पहले कुश्ती किया करते थे, फिर कुश्ती छोड़ने के बाद उन्होंने कबड्डी को ज्वाइन कर लिया. लेकिन फिर भी उनका दिल नहीं माना और वो स्टंट करने लगे. करण सोशल मीडिया पर अपनी स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करने लगे और यही से विद्युत जामवाल उनके स्टंट देख इंप्रेस हो गए.
हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म
करण विद्युत जामवाल को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं. इसी लिए वो एक्टर से मिलने के लिए साइकिल से मुंबई चले गए थे. एक्टर उनसे मिलकर काफी खुश हुए थे और इसके बाद विद्युत जामवाल भी करण के गांव पानीपत पहुंचे थे. इसके बाद से करण और एक्टर के बीच कई बार मुलाकात हुई और विद्युत स्टंट मैन की तारीफ भी करते रहते हैं. वहीं, अब करण के हाथ बॉलीवुड की फिल्म लग गई है. दरअसल, करण विद्युत जामवाल और नोर फतेही की अपकमिंग फिल्म "हदें" (Hadein) में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो MMA फाइटर के रूप में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- 'Toxic' में 'Kantara' की राजकुमारी कनकवती मचाएंगी धमाल, एक्ट्रेस रुक्मिणी का बोल्ड लुक आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us