/newsnation/media/media_files/2025/08/19/aamir-khan-jaan-harry-hines-2025-08-19-12-25-38.jpg)
Aamir Khan-Jaan Harry Hines Photograph: (Social Media)
Aamir Khan Rumoured Son Jaan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान पर कुछ दिनों पहले उनके भाई फैजल खान (Faisal Khan) ने कई आरोप लगाए थे. फैजल ने कमरे में कैद करने, मोबाइल छिनने और दवाई देने का आरोप लगाया था. वहीं, अब फैजल ने दावा किया है कि आमिर का एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनसे उनका एक नाजायज बेटा भी है, जिसका नाम जान है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर जान को लेकर चर्चा होने लगी है और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.
आमिर खान का नाजायज बेटा?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/19/jaan-2025-08-19-12-53-55.jpg)
आमिर खान के भाई फैजल ने हाल ही में दावा किया है कि आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप था. फैजल ने कहा- ''आमिर का रिलेशनशिप जेसिका हाइन्स के साथ था. उनके साथ उनका एक बच्चा भी है, जो शादी के बाहर हुआ. उस वक्त आमिर किरण राव के साथ लिव-इन में थे.' बता दें, साल 2005 में Stardust मैग्जीन में भी ये दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका का एक बच्चा भी है, जिसका नाम उन्होंने जान रखा है. मैग्जीन के अनुसार आमिर ने जेसिका से इस बच्चे को गर्भपात कराने को कहा था, लेकिन जेसिका ने उसे जन्म दिया.
अनुपम खेर ने की थी मुलाकात
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/19/anupam-kher-2-2025-08-19-12-52-57.jpg)
बता दें, ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की दोस्त हैं. साल 2015 में अनुपन ने जेसिका और उनके बेटे जान से मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. अनुपम खेर ने लिखा था कि वो अपनी दोस्त जेसिका और उसके बेटे जान और बेटी से मिलकर काफी खुश है. बता दें, जेसिका ने साल 2003 में जान को जन्म दिया था और फिर साल 2007 में उन्होंने लंदन स्थित व्यवसायी विलियम टैलबोट से शादी की थी. जेसिका ने एक बार बताया था कि विलियम ने उनके बेटे जान की देखभाल की.
कहां है जान, क्या करते हैं ?
जेसिका के बेटे जान (Jaan) की फोटो दो साल पहले रेडिट पर वायरल हुई थी. जिसे देख लोगों ने कहा था कि ये तो आमिर खान की तरह दिखाई देता है. यूजर्स ने ये भी बताया था कि एक्टर ने कभी पब्लिकली जान को अपनाया नहीं और उसकी लेटेस्ट फोटो ब्रिटिश वोग में छपी थी, जिसमें वह अब काफी बड़ा हो गया है. बता दें, जान का पूरा नाम जान हैरी हाइन्स (Jaan Harry Hines) है और वो 21 साल के हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जान अपनी मां जेसिका के साथ मॉडलिंग में अपना करियर बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, नाजायज बच्चा भी है', भाई फैजल खान ने खोली एक्टर की पोल