'आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, नाजायज बच्चा भी है', भाई फैजल खान ने खोली एक्टर की पोल

Faisal Khan Revelation On Aamir Khan: आमिर खान के भाई फैजल खान उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलसा किया है. फैसल ने दावा किया है कि आमिर अफेयर था उससे उनका एक नाजायज बच्चा भी है.

Faisal Khan Revelation On Aamir Khan: आमिर खान के भाई फैजल खान उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलसा किया है. फैसल ने दावा किया है कि आमिर अफेयर था उससे उनका एक नाजायज बच्चा भी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan had an extra marital affair he has illegitimate child brother Faizal Khan exposed him

Faisal Khan Revelation On Aamir Khan

Faisal Khan Revelation On Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. जी हां, इस बार उनके अपने भाई फैजल खान ने आमिर और उनके परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. फैजल का कहना है कि आमिर का एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनसे एक नाजायज बच्चा भी है.

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैजल का दावा

हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैजल खान ने कहा, 'जब मैं अपनी फैमिली से नाराज था, तब मैंने एक लेटर लिखा था, जिसमें हर फैमिली मेंबर के बारे में लिखा था कि वो क्या हैं. मुझ पर शादी का बहुत दबाव था. लेकिन जब मैं अपने परिवार के हालात देखता हूं, तो सोचता हूं कि मुझे कौन सलाह दे रहा है.'

फैजल ने अपनी बहन निखत की तीन शादियों, पिता की दो शादियों और कजिन सिस्टर की दो तलाक के बाद शादियों का जिक्र करते हुए आमिर के निजी जीवन पर भी टिप्पणी की.

जेसिका हाइन्स और नाजायज बच्चे का जिक्र

फैजल ने दावा किया कि आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप था, और उनके साथ एक नाजायज बच्चा भी है. उन्होंने कहा, 'आमिर का रिलेशनशिप जेसिका हाइन्स के साथ था. उनके साथ उनका एक बच्चा भी है, जो शादी के बाहर हुआ. उस वक्त आमिर किरण राव के साथ लिव-इन में थे.'

क्या है जेसिका हाइन्स वाला विवाद?

बता दें कि 2005 में फिल्म मैगज़ीन स्टारडस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका हाइन्स के बीच करीबी रिश्ते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर ने जेसिका को अबॉर्शन की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने बच्चा रखने का फैसला किया. हालांकि, आमिर ने उस वक्त इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया था और कभी सार्वजनिक रूप से इस बारे में पुष्टि नहीं की.

कॉफी विद करण में आमिर की कबूलियत

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आमिर से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी रिलेशनशिप में धोखा दिया है या एक साथ दो लोगों को डेट किया है? इस पर आमिर ने जवाब दिया था, 'हां, ऐसा हुआ है.' हालांक।  उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें: शादी के लिए बेचैन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey, बोलीं- 'किसी से भी कर लूंगी बच्चा चाहिए बस'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Aamir khan controversy Aamir Khan Jessica Hynes Faissal Khan On Aamir Khan Faissal Khan Revealation On Aamir Khan
Advertisment