शादी के लिए बेचैन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey, बोलीं- 'किसी से भी कर लूंगी बच्चा चाहिए बस'

Amrapali Dubey On Marriage: हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे क्या कुछ कहा?

Amrapali Dubey On Marriage: हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhojpuri actress Amrapali Dubey anxious to get married she said I will marry anyone I want child

Amrapali Dubey On Marriage

Amrapali Dubey On Marriage: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. जी हां, उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और लंबे समय से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आम्रपाली अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर शादी और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आए गई हैं. 

शादी को लेकर क्या बोलीं आम्रपाली?

Advertisment

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो शादी कब करेंगी, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, 'सोच रही हूं कि अब कर लूं, अब बस हो गया.  लेकिन मुझे शादी पति के लिए नहीं करनी है.'

बेबी फीवर में चल रहीं आम्रपाली

आम्रपाली ने आगे बताया कि इन दिनों वो बेबी फीवर से जूझ रही हैं.  उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा इंस्टाग्राम बच्चों के वीडियोज से भरा हुआ है. जब भी मैं अपने फैमिली फंक्शन में जाती हूं तो छोटे-छोटे बच्चे नजर आते हैं. मेरा बस चले तो मेरे घरवाले किसी से शादी करवा दें, मैं देखूंगी भी नहीं कि कौन है… बस मुझे बच्चा चाहिए.' वहीं इस बेबाक बयान से आम्रपाली ने ये साफ कर दिया कि उन्हें अब शादी से ज्यादा मां बनने की चाह है.

पवन सिंह को लेकर क्या कहा?

वहीं बातचीत के दौरान आम्रपाली ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पवन सिंह उनसे डरते हैं और अक्सर कहते हैं 'तुम हमारा फीमेल वर्जन हो. जितना मैं पागल हूं, उतनी ही तुम भी पागल हो.' आम्रपाली ने पवन सिंह की तुलना एक बच्चे से करते हुए कहा, 'उनका स्वभाव बच्चों जैसा है. उन्हें उसी हिसाब से डील करना पड़ता है. हो सकता है कि पर्सनल लेवल पर कुछ लोगों को उनसे दिक्कत हो, लेकिन मेरे साथ वो एकदम छोटे बच्चे जैसे हैं.'

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में लोगों को दिया था साथ सोने का ऑफर? अब दी सफाई

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi amrapali dubey Aamrapali Dubey Dance Amrapali Dubey instagram Amrapali Dubey On Marriage
Advertisment