/newsnation/media/media_files/2025/08/18/this-bollywood-actress-offered-people-to-sleep-with-her-during-pregnancy-now-she-given-clarification-2025-08-18-16-21-37.jpg)
Bollywood Actress Story
Bollywood Actress Story: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो 'इश्क-विश्क' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शहनाज ट्रेजरी हैं. जी हां, शहनाज ट्रेजरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें उनके शरीर को लेकर काफी ताने झेलने पड़े और उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा.
डायरेक्टर ने कहा 'बहुत मोटी हो'
शहनाज ने बताया कि फिल्म 'इश्क-विश्क' के सेट पर डायरेक्टर समेत कई लोग उन्हें 'बहुत मोटी' कहकर चिढ़ाते थे. फिल्म में उन्होंने कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की 'अलिशा' का किरदार निभाना था, जिस कारण उनके ऊपर परफेक्ट दिखने का दबाव बना दिया गया था.
'पतली दिखो, हरे लेंस लगाओ'
उन्होंने कहा कि सेट पर उन्हें हरे रंग के कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के लिए कहा गया ताकि वो खूबसूरत दिखें. इसके अलावा, उन्हें एक अजीब और सख्त डाइट पर रखा गया. शहनाज ने बताया, 'मुझे कहा गया कि पेट बाहर निकल रहा है, डाइट करनी पड़ेगी.' जबकि दूसरी एक्ट्रेसेज को पतली दिखाने के लिए कपड़ों में पैडिंग की जा रही थी.
'खाना नहीं दिया जाता था'
शहनाज ने कहा, 'मुझे लगातार कमजोर किया जा रहा था. मुझे ठीक से खाना नहीं दिया जाता था. मैं एक अजीब-सी डाइट पर थी, और ये सब बहुत ही दुखद और बेहुदा था.'
एक पुराने विवाद पर भी बोलीं एक्ट्रेस
शहनाज ने एक पुराने विवाद का भी जिक्र किया जिसमें उन्हें एक पार्टी के दौरान नशे में होने का नाटक करते हुए लोगों को साथ सोने का ऑफर देते देखा गया था. इस दौरान उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला की एक्टिंग भी की थी. इस घटना के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि ये एक प्रैंक था और वो इसके जरिए ये जानना चाहती थीं कि लोग ऐसी परिस्थितियों में कैसे रिएक्ट करते हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
वहीं आजकल शहनाज ट्रेजरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ट्रैवल व्लॉग्स और वीडियोज के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. उन्होंने कहा कि अब इंडस्ट्री में थोड़ा बदलाव आया है और हर तरह के शेप और साइज को अपनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी में पहली बार रोया', रजनीकांत असल जिंदगी में भी थे Coolie, दोस्त ने सामान उठाने के दिए थे 2 रुपये