/newsnation/media/media_files/2025/08/18/rajinikanth-was-coolie-in-real-life-too-friend-gave-him-2-rupees-to-lift-luggage-2025-08-18-15-18-15.jpg)
Rajinikanth On Working As Coolie
Rajinikanth On Working As Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और देश-विदेश में जबरदस्त सफलता के झंडे गाड़ रही है. इस एक्शन-ड्रामा ने महज चार दिनों में 194 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ग्लोबली 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. लेकिन ‘कुली’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रजनीकांत की लाइफ से जुड़ा एक खास अध्याय भी है. इसके बारे में खुद एक्टर ने बात की है.
'एक बार फिर जिंदगी घूमकर वहीं पहुंची है'
रजनीकांत, जिन्हें साउथ में थलाइवा कहा जाता है, उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले बस कंडक्टर के रूप में काम किया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में कुछ समय के लिए कुली का काम भी किया था. वहीं अब सालों बाद, वो बड़े पर्दे पर एक कुली की भूमिका में लौटे हैं. एक ऐसे पूर्व यूनियन नेता के किरदार में जो एक भ्रष्ट सिंडिकेट के खिलाफ लड़ता है.
पिता ने कहा- 'जाओ बोरे उठाओ'
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में रजनीकांत ने अपने शुरुआती जीवन की एक भावुक याद साझा की. उन्होंने बताया, 'एक बार मेरे पिता ने सख्ती से कहा कि जाओ और कुली का काम करो. मैंने तीन बोरे एक ठेले पर रखे और निकल पड़ा. जो सफर सिर्फ 500 मीटर का होना था, वो ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से 1-1.5 किलोमीटर लंबा हो गया.'
उन्होंने बताया कि बोरे लादने और उन्हें बैलेंस करके ले जाना कितना मुश्किल काम था. हर गड्ढे और धक्के पर लगता था कि सबकुछ गिर जाएगा. एक बार तो वाकई एक बोरी गिर गई और लोग मुझ पर चिल्लाने लगे. मैंने ठेला किसी तरह संभाला, और अपनी मंजिल तक पहुंचा.'
'जिंदगी में पहली बार रोया'
काम खत्म होने के बाद जब उन्होंने पैसे मांगे, तो सामने एक जाना-पहचाना चेहरा था- मुनिस्वामी, उनका कॉलेज का दोस्त. उन्होंने कहा, 'उसने सिर्फ 2 रुपये दिए और कहा, 'इसे टिप समझकर रख लो'. जब मैंने उसकी आवाज पहचानी, तो मुझे बहुत गहरा धक्का लगा. वही दोस्त, जिसे मैं कॉलेज में चिढ़ाया करता था, अब मुझे कुली के रूप में देखकर मजाक उड़ा रहा था. मैं बोरी पर झुक गया... और जिंदगी में पहली बार रो पड़ा.'
‘कुली’ फिल्म की स्टारकास्ट
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आमिर खान का एक स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: 'अब मेरी बॉडी में वो ताकत नहीं', आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने पर R Madhavan ने कही ये बात