/newsnation/media/media_files/2025/08/18/r-madhavan-said-my-body-does-not-have-strength-anymore-on-romancing-an-half-age-actress-2025-08-18-12-47-05.jpg)
R Madhavan On Choosing Female Co-star
R Madhavan On Choosing Female Co-star: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आप जैसा कोई' में आर. माधवन और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. इस फिल्म में माधवन एक 40 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने लिए दुल्हन की तलाश करता है. लेकिन फिल्म में माधवन और फातिमा के बीच उम्र के बड़े अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे और कुछ लोगों ने इसे लेकर ट्रोलिंग भी की. वहीं अब इस मुद्दे पर आर. माधवन ने खुलकर अपनी बात रखी है. तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने इसे लेकर क्या कहा?
'एक्टर फिल्म के बहाने मजे कर रहा है'
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आर. माधवन ने उम्र के अंतर और फीमेल को-स्टार के चुनाव पर अपनी राय साझा की. माधवन ने कहा, 'जब आपके बच्चों के दोस्त आपको 'अंकल' कहने लगते हैं, तब पहली बार उम्र का असली एहसास होता है. ये थोड़ा चौंकाने वाला होता है, लेकिन फिर आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप कोई फिल्म कर रहे होते हैं, तो आपको हीरोइन का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होता है. भले ही वो एक्ट्रेस आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो, लेकिन बाहर से देखने पर ऐसा लग सकता है कि एक्टर फिल्म के बहाने मजे कर रहा है. लोग सोचते हैं कि ये सब 'पिक्चर के बहाने ऐश' करने के लिए किया जा रहा है. अगर किसी फिल्म से ऐसा संदेश जाता है, तो इसका मतलब है कि उस किरदार को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.'
'अब मेरी बॉडी में वो ताकत नहीं'
एक्टर ने ये भी स्वीकार किया कि अब वो पहले जैसी फिजिकल एनर्जी महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा, 'अब मेरी बॉडी में वो ताकत नहीं है कि मैं 22 साल के लड़के जैसा काम कर सकूं. मुझे इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि मेरी उम्र और मेरे को-स्टार्स के बीच संतुलन बना रहे, ताकि चीजें असहज या भद्दी न लगें.'
ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में घर से भागे, रचाई दो-दो शादी, एक सुपरस्टार के फोन से बदल गई थी इस सिंगर की जिंदगी