छोटी सी उम्र में घर से भागे, रचाई दो-दो शादी, एक सुपरस्टार के फोन से बदल गई थी इस सिंगर की जिंदगी

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे दिग्गज सिंगर के बारे में, जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए उनसे जुड़ी कुछ बाते जानते हैं.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे दिग्गज सिंगर के बारे में, जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए उनसे जुड़ी कुछ बाते जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special daler mehndi Ran away from home at 11 year married twice

Birthday Special

Daler Mehndi Birthday: हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी हैं. जी हां, दलेर मेहंदी 18 अगस्त 2025 को अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अपने धमाकेदार गानों से भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झुमाने वाले दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को पटना, बिहार में हुआ था. ‘तुनक तुनक तुन’ जैसे सुपरहिट गाने से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली. वहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी रंगीन रही है, उनकी पर्सनल लाइफ भी कम चर्चा में नहीं रही. तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

11 साल की उम्र में छोड़ा घर

Advertisment

दलेर मेहंदी को बचपन से ही संगीत का शौक था. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) चले आए, जहां उन्होंने उस्ताद राहत अली खान से संगीत की तालीम ली. सिर्फ 13 साल की उम्र में ही उन्होंने 20,000 लोगों की भीड़ के सामने स्टेज पर अपनी पहली परफॉर्मेंस दी थी.

अमिताभ बच्चन के एक फोन कॉल ने बदल दी किस्मत

वहीं जब दलेर मेहंदी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके थे, तब एक बार उनके दोस्त ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में गाने का कब मौका मिलेगा. इस पर दलेर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब पाजी (अमिताभ बच्चन) बुलाएंगे, तभी गाऊंगा.' हैरानी की बात ये रही कि दो महीने बाद ही अमिताभ बच्चन का फोन आया. इसके बाद दलेर ने फिल्म 'मृत्युदाता' में बिग बी के लिए 'ना ना ना ना रे' गाना गाया, जिसने उन्हें बॉलीवुड में भी बड़ी पहचान दिला दी.

दलेर मेहंदी की दो शादियां

आपको बता दें कि दलेर मेहंदी की दो शादियां हुई हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम अमरजीत मेहंदी है, जिनसे उन्हें दो बच्चे- बेटा मंदीप और बेटी अजित हैं. वहीं उनकी दूसरी शादी तरणप्रीत कौर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे- गुरदीप मेहंदी, अजीत कौर, प्रभजोत कौर और रबाब कौर हैं.

आज भी है फुल एनर्जी में ‘तुनक तुनक’ वाला अंदाज

दलेर मेहंदी न केवल एक सिंगर हैं, बल्कि एक परफॉर्मर भी हैं, जो हर मंच पर अपनी एनर्जी से जान डाल देते हैं. आज भी उनके गाने शादियों, पार्टियों और इवेंट्स की रौनक बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें: अपने सीने पर पराग त्यागी ने बनवाया शेफाली जरीवाला का टैटू, वीडियो हुआ वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Daler Mehndi Birthday daler mehndi punjabi songs Daler Mehndi Daler Mehndi news
Advertisment